Petrol Diesel Price Today 17th March: पेट्रोल और डीजल के रेट के हिसाब से आज हफ्ते के चौथा दिन गुरुवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 107वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जानें आपके शहर में क्या रहा पेट्रोल और डीजल का रेट..
