PM Kisan 18th Installment: पीएम मोदी ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए ₹2000, ऐसे चेक करें स्टेटस

PM Kisan 18th Installment: किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना के तहत 18वीं किशत जारी कर दी गई है। किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये आ गये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 18वीं किश्त जारी कर दी है

अपडेटेड Oct 05, 2024 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan 18th Installment: किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना के तहत 18वीं किशत जारी कर दी गई है।

PM Kisan 18th Installment: किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना के तहत 18वीं किस्त जारी कर दी गई है। किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये आ गये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 18वीं किस्त जारी की। इस किस्त के तहत देशभर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये डायरेक्ट ट्रांसफर किये गए। पीएम-किसान योजना किसानों की आर्थिक सहायता के लिए शुरू की गई थी, जिसमें सालाना ₹6,000 तीन किस्तों में दिए जाते हैं।

किसान चेक करें अपना बैंक अकाउंट और पीएम किसान पर स्टेटस

आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

‘Know Your Status’ टैब पर क्लिक करें।


पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड भरें, और ‘Get Data’ पर क्लिक करें।

आपका लाभार्थी स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

PM-KISAN योजना क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये दिये जाते हैं। किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं। यह पैसा किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। ये पैसा किसानों को आर्थिक स्तर पर मजबूत करने के लिए शुरू की गई थी।

लाभार्थी लिस्ट में चेक करें नाम?

pmkisan.gov.in पर जाएं।

‘Beneficiary List’ टैब पर क्लिक करें।

राज्य, जिला, ब्लॉक, और गांव की जानकारी चुनें और ‘Get Report’ पर क्लिक करें।

लाभार्थी सूची आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

किसानों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 155261 और 011-24300606 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

किस्त पाने के लिए पहले e-KYC जरूरी

e-KYC अनिवार्य इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को e-KYC पूरा करना अनिवार्य है। वेबसाइट पर बताया गया है कि किसान ओटीपी-आधारित e-KYC कर सकते हैं या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर बायोमेट्रिक e-KYC पूरा कर सकते हैं।

क्या आप भी करना चाहतें हैं पीएम किसान योजना में अप्लाई

pmkisan.gov.in पर जाएं।

‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें और आधार संख्या दर्ज करें।

आवश्यक जानकारी भरें और आवेदन को सेव करें। उसके बाद वैरिफिकेश होगा, जिसके बाद आपका नाम जुड़ जाएगा।

Gold Price Today: तीसरे नवरात्रि के दिन भी महंगा हुआ गोल्ड, चेक करें शनिवार 5 अक्टूबर का रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।