Dhanteras 2025: हिंदू धर्म में धनतेरस के दिन कई सामान खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। धनतेरस के दिन देश भर में सोना-चांदी सहित ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक समानों की खूब खरीदारी हुई। वहीं बिहार में भी धनतेरस के मौके पर खरीदारी का जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है। लोगों ने धनतेरस में बढ़चढ़ कर खरीदारी कर रहे हैं। बिहार के बाजारों में ज्वेलरी शोरूम, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल और बर्तनों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में शाम तक कुल करीब 4.5 लाख के चांदी के सिक्के खरीदे गए हैं। वहीं पटना में अब तक करीब 2200 नई कारें बिक चुकी हैं। वहीं इस बार धनतेरस पर झाड़ू की मांग काफी ज्यादा रही। बिहार में करीब 12 करोड़ रुपये का झाड़ू का कारोबार हुआ है।
राज्य में बिके इतने सोने-चांदी
ज्वैलर्स एसोसिएशन ने मुताबिक, देर शाम तक राज्यभर में करीब साढ़े चार लाख चांदी के सिक्के बिक चुके हैं, जबकि सिर्फ पटना में ही छह हजार से अधिक सोने के सिक्के खरीदे गए हैं। पटना में धनतेरस पर जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली है। शहर में अब तक करीब 2200 नई कारें बिक चुकी हैं, जिनमें से 100 से ज्यादा वाहनों की डिलीवरी आज ही कर दी गई, जबकि बाकी की जल्द दी जाएगी।
इलेक्ट्रॉनिक सामनों की भी हुई बिक्री
इस बार धनतेरस पर लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी में भी खास दिलचस्पी दिखाई है। मॉर्केट में बड़े साइज के टीवी, खासकर 55, 65 और 75 इंच वाले मॉडल्स की जबरदस्त मांग देख को मिली है। अब तक करीब चार हजार टीवी बेचे जा चुके हैं, जबकि छोटे साइज के टीवी की बिक्री अपेक्षाकृत कम हुई है। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री से करीब 1000 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है।
वहीं धनतेरस के मौके पर इस बार सबसे ज्यादा झाड़ू की बिक्री ने सबका ध्यान खींचा है। अनुमान है कि बिहार में लगभग 2 करोड़ घरों में झाड़ू खरीदी गई, जिससे करीब 12 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।