ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है। प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग ईपीएफओ की वेबसाइट के जरिए इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ईपीओफओ ने अपने मेंबर्स को ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने का एक और मौका दिया है। ईपीएस में ज्यादा पेंशन के ऑप्शन को लेकर एंप्लॉयीज के मन में कई सवाल हैं। इससे जुड़े कई मसलों को लेकर वे ज्यादा जानकारी चाहते हैं। हम कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब देने की कोशिश कर रह हैं, जिससे एंप्लॉयीज को काफी मदद मिलेगी।