Credit Cards

Gold Price Today: सोने खरीदने का अच्छा मौका, ऑल टाइम हाई से नीचे आया गोल्ड, चेक करें रेट

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, अभी भी रेट 61,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने का भाव 388 रुपये की गिरावट के साथ 61,108 रुपये पर कारोबार कर रहा है

अपडेटेड May 08, 2023 पर 12:55 PM
Story continues below Advertisement
Gold Rate Today: आज सोने के भाव में गिरावट आई है।

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, अभी भी रेट 61,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने का भाव 388 रुपये की गिरावट के साथ 61,108 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी का भाव 1,049 रुपये की गिरावट के साथ 76,231 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

सोने के भाव में रही गिरावट

बीते शुक्रवार को सोने का भाव 61,108 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 388 रुपये गिरकर 61,108 रुपये गिरकर कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी नरमी रही। 22 कैरेट गोल्ड 356 रुपये गिरकर 55,974 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


IBJA पर सोने-चांदी का रेट 

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना बीते हफ्ते शुक्रवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 8 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 5 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 61108 61496 -388
Gold 995 (23 कैरेट) 60864 61250 -386
Gold 916 (22 कैरेट) 55974 56330  -356
Gold 750 (18 कैरेट) 45831 46122 -291
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35748 35975 -227
Silver 999 76231 Rs/Kg 77280 Rs/Kg -1,049 Rs/Kg

गोल्ड के भाव में रहेगी तेजी

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर साल 2023 में कब तक आएगा।

Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 18200 के निकला पार, IndusInd Bank 4% भागा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।