गोल्ड का प्राइस 4 फरवरी को शुरुआती कारोबार में 83,350 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया। ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में तेजी का असर इसकी घरेलू कीमतों पर पड़ा। ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 2,830.49 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई पर बना हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड की कीमतों पर अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी का असर पड़ा है। माना जा रहा है कि टैरिफ की वजह से कई चीजों की कीमतें बढ़ जाएंगी। इससे इनफ्लेशन फिर से बढ़ेगा। इस डर से गोल्ड में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।
शुरुआती तेजी के बाद फिसला गोल्ड
कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स (MCX) में 4 फरवरी को गोल्ड (Gold) की कीमतों में शुरुआती कारोबार में तेजी दिखी। लेकिन, बाद में कीमतें गिर गईं। दिन में 1 बजे गोल्ड फ्यूचर्स 324 रुपये यानी करीब 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था। पिछले कुछ दिनों में गोल्ड की कीमतों में काफी ज्यादा उतारचढ़ाव देखने को मिला है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका में इकोनॉमी से जुड़े कुछ अहम डेटा आने से पहले गोल्ड की कीमतों में उतारचढ़ाव जारी रह सकता है।
गोल्ड में तेजी जारी रहने की उम्मीद
ब्रोकरेज फर्म मेहता इक्विटीज के वीपी (कमोडिटीज) राहुल कलांतरी ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितिता को देखते हुए गोल्ड में तेजी का रुख जारी रह सकता है। कई देशों के केंद्रीय बैंकों के गोल्ड खरीदने से भी इसकी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। घरेलू बाजार में गोल्ड के लिए रेसिस्टेंस का लेवल 83,470-83,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है। गोल्ड को 82,980-82,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपोर्ट मिलेगा। उधर, कामा ज्वैलरी के एमडी कोलिन शाह का कहना है कि अगर डॉलर इंडेक्स चढ़ता है तो गोल्ड में करेक्शन दिख सकता है। सिटी ने अपनी रिपोर्ट में गोल्ड का भाव ग्लोबल मार्केट में 3,000 डॉलर पार कर जाने का अनुमान जताया है।
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन मंगलवार को सस्ता हुआ सोना, चेक करें 4 फरवरी का गोल्ड रेट
फाइनेंशियल एडवाइजर्स का कहना है कि ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता को देखते हुए गोल्ड में तेजी जारी रह सकती है। निवेशकों को अपने कुल निवेश का कम से कम 5-10 फीसदी गोल्ड में करना चाहिए। इससे पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन में मदद मिलती है। अगर आपके इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में गोल्ड की हिस्सेदारी कम है तो गिरावट आने पर गोल्ड में आप थोड़ा-थोड़ा निवेश कर सकते हैं।