Get App

Gold Rate Today: गोल्ड में फिर लौटी रौनक, 10 ग्राम सोने का भाव 97,000 रुपये के पार, चेक 21 मई का गोल्ड रेट

Gold Rate Today: आज सोने का भाव हरे निशान पर खुला है। सोने के भाव में कल की तुलना में 2,400 रुपये जबरदस्त तेजी आई है। गोल्ड बीते हफ्ते 95,000 रुपये के दाम पर पहुंच गया था लेकिन ये एक बार फिर 97,500 रुपये के स्तर पर आ गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 21, 2025 पर 10:13 AM
Gold Rate Today: गोल्ड में फिर लौटी रौनक, 10 ग्राम सोने का भाव 97,000 रुपये के पार, चेक 21 मई का गोल्ड रेट
Gold Rate Today: आज 21 मई 2025 को सोने का भाव 95,000 रुपये के स्तर को पार कर गया है।

Gold Rate Today: आज  सोने का भाव हरे निशान पर खुला है। सोने के भाव में कल की तुलना में 2,400 रुपये जबरदस्त तेजी आई है। गोल्ड बीते हफ्ते 95,000 रुपये के दाम पर पहुंच गया था लेकिन ये एक बार फिर 97,500 रुपये के स्तर पर आ गया है। 24 कैरेट सोने का भाव 97,600 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 89,400 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यहां जानें आज बुधवार 21 मई 2025 को देश के बडे़ शहरों में क्या रहा सोने-चांदी का भाव।

दिल्ली-मुंबई में 21 मई 2025 को सोने का रेट

बुधवार 21 मई 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम 89,450 रुपये और 24 कैरेट सोना 97,570 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई में 22 कैरेट सोना 89,300 रुपये और 24 कैरेट सोना 97,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली 89,450 97,570
चेन्नई 89,300 97,420
मुंबई 89,300 97,420
कोलकाता 89,300 97,420
जयपुर 89,450 97,570
नोएडा 89,450 97,570
गाजियाबाद  89,450 97,570
लखनऊ 89,450 97,570
बंगलुरु 89,300 97,420
पटना 89,300 97,420

चांदी का रेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें