Credit Cards

Gold Silver Price: आज गोल्ड के रेट में आया करेक्शन, ये रहा 10 ग्राम सोने का भाव

Gold Silver Price Today 18th January 2023: ज्वैलरी बाजार में आज सोने के भाव में करेक्शन आया है। गोल्ड के रेट में आज 147 रुपये की गिरावट आई है। गोल्ड का रेट आज 56,605 रुपये पर खुला। 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट कल मंगलवार को 56,752 रुपये पर बंद हुआ

अपडेटेड Jan 18, 2023 पर 1:40 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: आज सोने के भाव में करेक्शन आया है।

Gold Silver Price Today 18th January 2023: ज्वैलरी बाजार में आज सोने के भाव में करेक्शन आया है। गोल्ड के रेट में आज 147 रुपये की गिरावट आई है। गोल्ड का रेट आज 56,605 रुपये पर खुला। 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट कल मंगलवार को 56,752 रुपये पर बंद हुआ। अगर आपके घर में जल्द शादी होने वाली है और आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर जान लें।

 

नये पीक पर आया गोल्ड


गोल्ड 56,800 रुपये के नये पीक पर पहुंच गया था लेकिन बीते 2 दिनों में इसमें थोड़ा करेक्शन आया है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें 135 रुपये की गिरावट के साथ 51,850 रुपये पर खुला।

IBJA पर आज 18 जनवरी की सुबह सोने-चांदी का रेट

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल मंगलवार को बंद भाव से की गई है। चांदी का भाव आ फ्लैट रहा। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

मेटल 18 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 17 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 56605 56752 -147
Gold 995 (23 कैरेट) 56378 56525 -147
Gold 916 (22 कैरेट) 51850 51985 -135
Gold 750 (18 कैरेट) 42454 42564 -110
Gold 585 ( 14 कैरेट) 33114 33200 -86
Silver 999 68661 Rs/Kg 68661 Rs/Kg  0 Rs/Kg

साल 2023 में गोल्ड 64,000 रुपये के स्तर को कर जाएगा पार?

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। अभी सोने के मौजूदा ट्रेंड को देखें तो गोल्ड जल्द इस लेवल पर पहुंच सकता है। अगर बीते 1 महीने की बात करें तो ये 52,000 रुपये से 56,800 रुपये पर आ गया है। इसमें 3,800 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। अगर केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है। सेंट्रल बैंक के गोल्ड खरीदने का पॉजिटिव असर गोल्ड पर नजर आएगा। अजय केडिया ने कहा कि 2023 में सोना 64,000 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है।

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।