Credit Cards

Dearness Allowance: हरियाणा सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाया, कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिला दीवाली का तोहफा

हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 55% से बढ़ाकर 58% कर दिया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी और अक्टूबर के वेतन-पेंशन के साथ भुगतान की जाएगी।

अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement

हरियाणा सरकार ने अपने तीन लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा फायदा देते हुए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे अब उनका डीए 55% से बढ़कर 58% हो गया है। बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई 2025 से लागू होगा और अक्टूबर के वेतन व पेंशन के साथ इसका भुगतान भी किया जाएगा। जुलाई से सितंबर का बकाया नवंबर में खातों में आएगा।

इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में सीधा इजाफा होगा। पिछले अप्रैल में भी राज्य सरकार ने डीए 2% बढ़ाया था, जिससे महंगाई दर के दबाव को कम करने में मदद मिली थी। इंडेक्स के मुताबिक अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20 हजार रुपये है, तो अब उन्हें हर महीने लगभग 600 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।

सरकार का कहना है कि त्योहारों के सीजन में डीए और डीआर बढ़ने से कर्मचारियों और पेंशनर्स को आर्थिक मजबूती मिलेगी। डीए बढ़ा तो सैलरी बढ़ेगी, जिससे परिवारों को त्योहारी खर्च में राहत मिलेगी।


इसके साथ ही, हरियाणा सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अनुबंध की अवधि दो महीने और बढ़ा दी है। इसका लाभ विभिन्न विभागों, बोर्ड-निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों में लगे सैकड़ों कर्मचारियों को मिलेगा।

महंगाई भत्ता और महंगाई राहत राज्य कर्मचारियों, पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को मुद्रास्फीति के असर से बचाने के लिए दी जाती है। सरकार के इस फैसले से सभी श्रेणी के कर्मचारी, आउटसोर्सिंग स्टाफ और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।

त्योहारी माहौल में सरकार की यह घोषणा कर्मचारियों के लिए उत्साह बढ़ाने वाली है, जिससे उनकी वित्तीय स्थिति भी बेहतर होगी। अक्टूबर के भुगतान के साथ यह राहत सीधे खातों में पहुंचेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।