अब आजकल के इस डिजिटल युग में बहुत से काम ऑनलाइन हो गए हैं। आप घर बैठे एक क्लिक पर कुछ भी सामान खरीद सकते हैं। कोई भी सामान खरीदना हो बाजार भी जाने जरूरत नहीं है। इस डिजिटल युग में पेमेंट का ऑप्शन भी ऑनलाइन तेजी से बढ़ा है। ऑनलाइन ट्रांजैक्श के लिए PhonePe, Google Pay, Paytm, BHIM UPI का चलन तेजी से बढ़ा है। इसी तरह एमेजॉन पे (Amazon Pay) भी एक ऑनलाइन पेमेंट सर्विस ऐप है। जिसका मालिकाना हक एमेजॉन के पास है। अगर आप Amazon App का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह संभव है कि आप यह भी चाहते होंगे कि Amazon में UPI ID बना दें। जिससे पेमेंट करना आसाना हो जाए।
Amazon Pay UPI अन्य UPI जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm, या किसी अन्य BHIM UPI के जैसे ही है। एमेजॉन इंडिया के पास पेमेंट कनरे के लिए कोई अलग से ऐप नहीं है। इसमें एमेजॉन ऐप पर एमेजॉन पे (Amazon Pay) ऑप्शन मुहैया कराया गया है। आप अपने सेविंग अकाउंट को इससे लिंक कर सकते हैं।
Amazon Pay पर अपनी UPI ID कैसे बनाएं
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में amazon app ओपन करे और Amazon Pay के आप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप Payment option पर जाए। और फिर Manage Bank Account पर जाकर add new bank account पर जाना होगा।
- अब Add bank Account Linked to UPI पर जाए और दी गयी लिस्ट में में अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें।
- अगर आप ड्यूल सिम का इस्तेमाल करते है है तो आपको वो सिम सेलेक्ट करना है जो बैंक में रजिस्टर्ड है।
- अब आपको verify your mobile number पर क्लिक करना है। एमेजॉन sms भेजकर आपका नंबर वेरीफाई करेगा।
- मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद Link bank Account पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी डेबिट कार्ड की डिटेल वेरीफाई करनी है इसके लिए आप अपने कार्ड के last 6 डिजिट और एक्सपायरी डेट एंटर करें।
- इसके बाद Set your UPI PIN पर जाकर अपना पिन बनाना है। बस आपकी amazon upi id बन चुकी है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।