Credit Cards

Fixed Deposit पर चाहिए 8% का इंटरेस्ट? आपके पास बचे हैं सिर्फ 3 दिन, मौके का तुरंत उठाएं फायदा

Indian Bank Special FD: क्या आपको भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 फीसदी का ब्याज कमाना है। आपको कम समय में ज्यादा ब्याज कमाना है तो सिर्फ तीन दिन का समय बचा है। इंडियन बैंक स्पेशल Fixed Deposit इंड सुपर 400 दिन एफडी स्कीम और इंड सुपर 300 दिन नाम से चला रहा है

अपडेटेड Nov 28, 2024 पर 5:24 PM
Story continues below Advertisement
Indian Bank: इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी में निवेश करने के लिए बचे हैं सिर्फ 3 दिन।

Indian Bank Special FD: क्या आपको भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 फीसदी का ब्याज कमाना है। आपको कम समय में ज्यादा ब्याज कमाना है तो सिर्फ तीन दिन का समय बचा है। इंडियन बैंक स्पेशल Fixed Deposit इंड सुपर 400 दिन एफडी स्कीम और इंड सुपर 300 दिन नाम से चला रहा है।इंडियन बैंक इन स्पेशल एफडी पर 8 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक की स्पेशल एफडी में ग्राहक 30 नवंबर तक निवेश कर सकते हैं। यानी, ग्राहकों के पास निवेश करने के लिए तीन दिन का समय बचा है।

इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी - निवेश करने के लिए 30 नवंबर है लास्ट डेट

इंड सुपर 400 दिन एफडी स्कीम (Ind Super 400 days)


यह स्पेशल FD कॉलेबल एफडी है। कॉलेबल एफडी का मतलब है कि इसमें आपको समय से पहले पैसा निकालने का ऑप्शन मिलता है। इंडियन बैंक की इंड सुपर एफडी 400 दिनों की है। इस योजना में 10,000 रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इंडियन बैंक अब आम जनता को 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.00% ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इन स्पेशल एफडी में 30 नवंबर तक निवेश कर सकते हैं।

इंड सुपर 300 दिन (Ind Super 300 days)

इंडियन बैंक की वेबसाइट के मुताबिक स्पेशल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट इंड सुपर 300 दिन (Ind Super 300 days) को 1 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था। इस एफडी पर 300 दिनों के लिए 5000 रुपये से लेकर 2 करोड़ से कम तक का निवेश कर सकते हैं। बैंक इस पर 7.05 फीसदी से लेकर 7.80 फीसदी का ब्याज दे रहा है। इंडियन बैंक अब आम जनता को 7.05% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80% ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

इंडियन बैंक की रेगुलर एफडी पर इंटरेस्ट रेट

पीरियड 3 करोड़ रुपये से कम 
रिवाइज दर
(% में सालाना) 
7 दिन से 14 दिन 2.80
15 दिन से 29 दिन 2.80
30 दिन से 45 दिन 3.00
46 दिन से 90 दिन 3.25
91 दिन से 120 दिन 3.50
121 दिन से 180 दिन 3.85
181 दिन से लेकर 9 महीने से कम 4.50
9 महीने से 1 साल से कम 4.75
300 दिन (इंड सुप्रीम प्रोडक्ट)**30.11.2024 तक वैलिड     7.05**
1 साल 6.10
400 दिन (इंड सुपर प्रोडक्ट)30.11.2024 तक वैलिड    7.25
1 साल से अधिक से 2 साल से कम तक 7.10
2 साल से 3 साल से कम 6.70
3 साल से 5 साल से कम 6.25
5 साल 6.25
5 साल से ऊपर 6.10

8th Pay Commission: 18000 नहीं, 51,480 रुपये होगी न्यूनतम बेसिक सैलरी, 1 करोड़ कर्मचारि

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।