जियो के 2 सुपरहिट प्लान! साथ मिलेगा JioHotstar का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन

Data Plan: Disney+ Hotstar और JioCinema के मर्जर के बाद नया OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar हो चुका है। चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के चलते क्रिकेट प्रेमी फ्री स्ट्रीमिंग और सस्ते प्लान्स की तलाश में हैं। यहां हम Jio और Vi के सबसे किफायती प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें तीन महीने का फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है

अपडेटेड Mar 04, 2025 पर 7:24 PM
Story continues below Advertisement
Data Plan: Disney+ Hotstar और JioCinema के मर्जर के बाद नया OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar हो चुका है।

Data Plan: Disney+ Hotstar और JioCinema के मर्जर के बाद नया OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar हो चुका है। चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के चलते क्रिकेट प्रेमी फ्री स्ट्रीमिंग और सस्ते प्लान्स की तलाश में हैं। यहां हम Jio और Vi के सबसे किफायती प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें तीन महीने का फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

जियो का 195 रुपये का प्लान

Jio ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए 195 रुपये का डेटा पैक लॉन्च किया है, जिसमें 90 दिनों की वैलिडिटी, 15GB 4G/5G डेटा और 3 महीने का JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।


जियो का 949 रुपये का प्लान

जियो के 949 रुपये के प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी, 2GB रोजाना का डेटा मिलेगा। अनलिमिटेड 5G डेटा, 100 SMS/दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और तीन महीने का JioHotstar फ्री दिया जा रहा है।

वोडाफोन आइडिया का प्लान

Vi (Vodafone Idea) के पास भी कुछ आकर्षक प्लान्स हैं। 151 रुपये डेटा पैक में 4GB डेटा, 30 दिनों की वैलिडिटी और 3 महीने का JioHotstar फ्री मिलता है, जबकि 169 डेटा पैक में 8GB डेटा और 30 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। इसके अलावा, 469 रुपये के प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी, 2.5GB/दिन डेटा, रात 12AM से 12PM तक अनलिमिटेड डेटा, 100 SMS/दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3 महीने का JioHotstar फ्री शामिल है।

ग्राहकों को होगा फायदा

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Airtel और BSNL भी जल्द ही JioHotstar सब्सक्रिप्शन वाले प्लान्स लॉन्च कर सकते हैं, लेकिन उनकी वेबसाइट पर अभी पूरी जानकारी नहीं दी गई है। अगर आप क्रिकेट फैंस हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के मैच फ्री में देखना चाहते हैं, तो Jio और Vi के ये सस्ते प्लान्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। खासकर 195 रुपये, 151 रुपये और 169 रुपये के डेटा प्लान्स बेहद किफायती हैं और फ्री JioHotstar एक्सेस देते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 04, 2025 7:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।