हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
भारतीय शादियां बेहद खास होती हैं. रंग-बिरंगे कार्यक्रम, परंपराओं में रचा-बसा माहौल और छोटी-छोटी चीजों पर खास ध्यान - ये सब मिलकर इन्हें दुनिया की सबसे शानदार शादियों में शुमार करते हैं. साल 2024 के वेडिंग सीजन ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. WedMeGood की 2024-2025 एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर से दिसंबर के बीच लगभग 48 लाख शादियां हुईं, जिससे लगभग 6 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हुआ.
हालांकि, ऐसे भव्य समारोह करवाना कोई सस्ता सौदा नहीं है. एक भारतीय शादी का औसत बजट 5 लाख से 20 लाख रुपए लाख के बीच होता है और अगर बात डेस्टिनेशन वेडिंग की हो, तो ये खर्च 1 करोड़ रुपए या कभी-कभी इससे ऊपर भी पहुंच जाता है.
WedMeGood की रिपोर्ट बताती है कि 2024 में एक शादी का औसत बजट 36.5 लाख रुपए तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 7% ज्यादा है. वहीं, डेस्टिनेशन वेडिंग का औसत खर्च 51.1 लाख रुपए तक पहुंच चुका है. इस अपट्रेंड की वजह, वेन्यू और कैटरिंग जैसी हॉस्पिटैलिटी सर्विस के खर्च में बढ़ोतरी होना है. WeddingWire India के मुताबिक, 2023 में एक शादी का औसत खर्च 28 लाख रुपए रहा, जो कि 2022 में 25 लाख रुपए था.
हर साल बढ़ते इन खर्चों के चलते कई कपल और उनके परिवार अब शादियों के लिए पर्सनल लोन जैसे ऑप्शंस का रुख कर रहे हैं, ताकि उनकी सेविंग्स पूरी तरह खत्म न हो.
मनीकंट्रोल जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के आने से अब 100% डिजिटल और इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना पहले से कहीं आसान हो गया है. अब, बिना किसी कागजी झंझट के आप ये आसान स्टेप फॉलो कर सकते हैं - अपनी डिटेल भरें, KYC पूरी करें और EMI प्लान चुनें. इसके बाद, कुछ ही मिनटों में पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ सकता है. मनीकंट्रोल की 8 बड़े लेंडर्स के साथ पार्टनरशिप है, जिनसे आप 50 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन 10.5% सालाना की शुरुआती ब्याज दर पर ले सकते हैं. इसमें कोई हिडेन चार्ज भी नहीं हैं.
सूची
टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !
मैरिज लोन एक तरह का पर्सनल लोन ही होता है, जिसे खासतौर पर शादी से जुड़ी जरूरतों के लिए लिया जाता है. चाहे वेन्यू बुक करना हो, कैटरिंग बुक करनी हो, ब्राइडल कपड़े लेने हों या डेकोरेशन करनी हो, मैरिज लोन इन सभी खर्चों के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट देता है.
भारत में मैरिज लोन बिना किसी गारंटी या सिक्योरिटी के मिलता है, यानी आपको कोई प्रॉपर्टी या एसेट गिरवी रखने की जरूरत नहीं है. मैरिज लोन के तहत 50,000 से 50 लाख रुपए तक का लोन अमाउंट मिल सकता है और रीपेमेंट टेन्योर 12 से 60 महीने के बीच होता है. ये फ्लेक्सिबिलिटी उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो पैसों का झंझट दूर करके अपनी ड्रीम वेडिंग की इच्छा पूरी करना चाहते हैं.
मैरिज लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी से जुड़ी कुछ सामान्य शर्तें इस प्रकार हैं:
₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं
भारत में मैरिज लोन पर ब्याज दरें 10% से लेकर 24% सालाना तक हो सकती हैं, जो आपकी क्रेडिट प्रोफाइल, लेंडर और मौजूदा मार्केट स्थिति पर निर्भर करती हैं. एक अच्छी डील के लिए, अलग-अलग लेंडर की शर्तों और ब्याज दरों की तुलना करना जरूरी है.
मैरिज लोन लेने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:
मनीकंट्रोल के जरिए 100% डिजिटल और इंस्टेंट लोन लेने का प्रोसेस बेहद आसान है. इसमें न तो किसी कागजी कार्रवाई की टेंशन है और न ही प्रोसेसिंग फीस का झंझट. साथ ही, पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं. 50 लाख रुपए तक का लोन और 10.5% सालाना से शुरू होने वाली ब्याज दर के साथ मनीकंट्रोल एक भरोसेमंद ऑप्शन बनकर उभर रहा है.
अगर आपके पास शादी के लिए कोई इंस्टेंट फंड नहीं हैं, तो मैरिज लोन एक स्मार्ट ऑप्शन हो सकता है. हालांकि, लोन लेने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति और रीपेमेंट की क्षमता का सही आंकलन जरूर करें. शादी जिंदगी में एक ही बार होती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा लोन लेने से आगे चलकर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है.
Top बैंकों/ NBFCs से
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।