Get App

पूरे साल Netflix, Amazon Prime और Disney Hotstar देखें फ्री, नहीं लेना होगा सब्सक्रिप्शन

ott platform, ott, free ott, free netflix, free disney hotstar, free amazon prime, News,  News in Hindi, Latest  News,  Headlines, Samachar

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2021 पर 5:17 PM
पूरे साल Netflix, Amazon Prime और Disney Hotstar देखें फ्री, नहीं लेना होगा सब्सक्रिप्शन
पूरे साल Netflix, Amazon Prime और Disney Hotstar देखें फ्री, नहीं लेना होगा सब्सक्रिप्शन

अगर आप हर महीने Netflix, Amazon Prime और Disney Hotstar जैसे OTT प्लैटफॉर्म्स को रिचार्ज कराने में हजारों रुपये खर्च करते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। आप किसी मदद के बिना और 1 भी रुपया खर्च कये बिना इन प्लैटफॉर्म्स को देख सकते हैं। इस बात पर हो सकता है कि आपको भरोसा न हो रहा हो लेकिन यही सही है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं। आप कैसे अपने स्मार्टफोन में एक्टिव कर सकते हैं।

इस प्लान में मिलेंगे सभी फायदे

अगर आप जियो का पोस्टपेज प्लान इस्तेमाल करते हैं तो आप Netflix, Amazon Prime और Disney Hotstar जैसे OTT प्लैटफॉर्म्स फ्री ले सकते हैं। जियो के 399 रुपये के पोस्टपेड प्लान में आप सभी OTT प्लेटफॉर्म का फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने की है। आप ये सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म एक महीने तक इस प्लान के साथ फ्री देख सकते हैं।

प्लान की खासियत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें