नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने निवेशकों और व्यापारियों के लिए नई कर्मशियल प्लॉट स्कीम लॉन्च की है। 'होसियरी कॉम्प्लेक्स योजना' (Hosiery Complex Scheme) के तहत नोएडा के अलग-अलग सेक्टर्स में 13 प्राइम कमर्शियल प्लॉट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 जून, शाम 5 बजे तक रखी गई है, जबकि योजना 27 जून को बंद हो जाएगी।
कहां मिलेंगे प्लॉट और क्या है साइज
इस योजना के तहत प्लॉट्स नोएडा के सेक्टर 39, 40, 69, 80, 82 और 84ए में स्थित हैं। इन क्षेत्रों में लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है और कनेक्टिविटी भी बेहतर होती जा रही है। इससे ये स्थान रिटेल, ऑफिस और अन्य कमर्शियल गतिविधियों के लिए बेहतर माने जाते हैं। योजना में 18 वर्ग मीटर से लेकर 300 वर्ग मीटर तक के प्लॉट्स शामिल हैं, यानी छोटे कारोबारियों से लेकर बड़े उद्यमों तक, सभी के लिए अवसर मौजूद है।
कैसे करें आवेदन और कितनी देनी होगी फीस
नोएडा अथॉरिटी की वेबसाइट के अनुसार, आवेदन के समय ₹11,800 का प्रोसेसिंग शुल्क, आरक्षित मूल्य (Reserve Price) का 10% हिस्सा और उस पर 18% जीएसटी का भुगतान करना अनिवार्य है। भुगतान 26 जून को शाम 5 बजे तक पूरा कर लेना जरूरी है, क्योंकि स्कीम 27 जून को बंद हो जाएगी।
सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को मिलेगा प्लॉट
इस योजना में शामिल 13 कमर्शियल प्लॉट्स की नीलामी बोली के माध्यम से की जाएगी। जिस आवेदक की बोली सबसे अधिक होगी, उसे वह प्लॉट आवंटित किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के सफल आयोजन के बाद जल्द ही बड़े आकार के कमर्शियल प्लॉट्स के लिए भी एक नई योजना लाई जा सकती है।