Credit Cards

Post Office Scheme: अब नहीं होगा पेपरवर्क, पोस्ट ऑफिस में आधार से खोल सकेंगे सेविंग अकाउंट

Post Office Scheme: अगर आप पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में पैसा जमा करना चाहते हैं, तो अब ये काम और भी आसान हो गया है। डाक विभाग ने 23 अप्रैल 2025 से एक नई सुविधा शुरू की है, जिसमें आप कुछ खास स्कीम जैसे मंथली इनकम स्कीम (MIS), टाइम डिपॉजिट (TD), किसान विकास पत्र (KVP) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) का अकाउंट आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट से खुलवा सकते हैं

अपडेटेड May 02, 2025 पर 12:36 PM
Story continues below Advertisement
post office, post office scandal, post office interest rate, post office new rates, post office rd scheme 2024, best post office scheme 2024, post office best scheme 2024, post office new interest rates, post office interest rates 2024, post office monthly income scheme, post office pro, post office mis scheme, post office interest rates, post office fd interest rate, post office recruitment 2025, post office interest rate today, post office latest interest rate

Post Office Scheme: अगर आप पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में पैसा जमा करना चाहते हैं, तो अब ये काम और भी आसान हो गया है। डाक विभाग ने 23 अप्रैल 2025 से एक नई सुविधा शुरू की है, जिसमें आप कुछ खास स्कीम जैसे मंथली इनकम स्कीम (MIS), टाइम डिपॉजिट (TD), किसान विकास पत्र (KVP) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) का अकाउंट आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट से खुलवा सकते हैं। इस प्रक्रिया में न तो कोई फॉर्म भरना पड़ेगा, न ही डिपॉजिट स्लिप भरनी होगी।

क्या है ये नई सुविधा?

अब पोस्ट ऑफिस में इन सेविंग योजनाओं के लिए खाता खुलवाने के लिए पेपर का झंझट नहीं है। बस आपको अपना आधार कार्ड और उंगली का निशान (फिंगरप्रिंट) देना होगा। आपका खाता कुछ ही मिनटों में खुल जाएगा। ये प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है, यानी सबकुछ कंप्यूटर के जरिए होता है।


कैसे खुलवाएं खाता?

पोस्ट ऑफिस जाइए और काउंटर पर कर्मचारी को बताइए कि आपको खाता खुलवाना है।

वो आपसे आधार कार्ड लेकर मशीन में फिंगरप्रिंट लगाएंगे।

आपकी जानकारी अपने आप सिस्टम में आ जाएगी।

आप कितने रुपए जमा करना चाहते हैं, ये बताइए।

फिर एक बार और फिंगरप्रिंट लगेगा और खाता खुल जाएगा।

खास बात – आपको कोई फॉर्म या स्लिप नहीं भरनी होगी। जो जानकारी आपने दी, वही फाइनल मानी जाएगी।

पेपर वाला तरीका भी जारी रहेगा

अगर आप अभी भी फॉर्म भरकर खाता खुलवाना चाहते हैं, तो उसकी भी सुविधा है। यानी ये नई सुविधा जबरदस्ती नहीं है, बल्कि एक विकल्प है।

आधार नंबर रहेगा सुरक्षित

आपके आधार नंबर को भी गोपनीय रखा जाएगा। अगर किसी डॉक्यूमेंट में आधार नंबर दिखता है तो पोस्ट ऑफिस वाले खुद ही उसके पहले 8 नंबर ब्लैक कर देंगे ताकि आपकी जानकारी सुरक्षित रहे।

आगे क्या-क्या होगा डिजिटल?

अभी तो खाता खोलने की सुविधा शुरू हुई है, लेकिन जल्द ही खाता बंद करना, ट्रांसफर करना या नॉमिनी बदलना जैसे काम भी आधार बायोमेट्रिक से किए जा सकेंगे।

ग्राहकों के लिए आसान, डाकघर के लिए फायदेमंद

इस नई डिजिटल प्रक्रिया से ग्राहकों को कम समय में, बिना फॉर्म भरे और बिना लाइन में लगे काम हो जाएगा। वहीं डाकघर के कर्मचारियों का काम भी आसान हो जाएगा। अब अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आधार लेकर सीधे पोस्ट ऑफिस जाइए – सबकुछ फटाफट और बिना झंझट हो जाएगा।

Gold Rate Today: आज 2 मई को सस्ता हुआ सोना, जानिये शुक्रवार को कितनी कम हुई गोल्ड की कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।