Post Office Scheme: अगर आप पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में पैसा जमा करना चाहते हैं, तो अब ये काम और भी आसान हो गया है। डाक विभाग ने 23 अप्रैल 2025 से एक नई सुविधा शुरू की है, जिसमें आप कुछ खास स्कीम जैसे मंथली इनकम स्कीम (MIS), टाइम डिपॉजिट (TD), किसान विकास पत्र (KVP) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) का अकाउंट आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट से खुलवा सकते हैं। इस प्रक्रिया में न तो कोई फॉर्म भरना पड़ेगा, न ही डिपॉजिट स्लिप भरनी होगी।
अब पोस्ट ऑफिस में इन सेविंग योजनाओं के लिए खाता खुलवाने के लिए पेपर का झंझट नहीं है। बस आपको अपना आधार कार्ड और उंगली का निशान (फिंगरप्रिंट) देना होगा। आपका खाता कुछ ही मिनटों में खुल जाएगा। ये प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है, यानी सबकुछ कंप्यूटर के जरिए होता है।
पोस्ट ऑफिस जाइए और काउंटर पर कर्मचारी को बताइए कि आपको खाता खुलवाना है।
वो आपसे आधार कार्ड लेकर मशीन में फिंगरप्रिंट लगाएंगे।
आपकी जानकारी अपने आप सिस्टम में आ जाएगी।
आप कितने रुपए जमा करना चाहते हैं, ये बताइए।
फिर एक बार और फिंगरप्रिंट लगेगा और खाता खुल जाएगा।
खास बात – आपको कोई फॉर्म या स्लिप नहीं भरनी होगी। जो जानकारी आपने दी, वही फाइनल मानी जाएगी।
पेपर वाला तरीका भी जारी रहेगा
अगर आप अभी भी फॉर्म भरकर खाता खुलवाना चाहते हैं, तो उसकी भी सुविधा है। यानी ये नई सुविधा जबरदस्ती नहीं है, बल्कि एक विकल्प है।
आपके आधार नंबर को भी गोपनीय रखा जाएगा। अगर किसी डॉक्यूमेंट में आधार नंबर दिखता है तो पोस्ट ऑफिस वाले खुद ही उसके पहले 8 नंबर ब्लैक कर देंगे ताकि आपकी जानकारी सुरक्षित रहे।
आगे क्या-क्या होगा डिजिटल?
अभी तो खाता खोलने की सुविधा शुरू हुई है, लेकिन जल्द ही खाता बंद करना, ट्रांसफर करना या नॉमिनी बदलना जैसे काम भी आधार बायोमेट्रिक से किए जा सकेंगे।
ग्राहकों के लिए आसान, डाकघर के लिए फायदेमंद
इस नई डिजिटल प्रक्रिया से ग्राहकों को कम समय में, बिना फॉर्म भरे और बिना लाइन में लगे काम हो जाएगा। वहीं डाकघर के कर्मचारियों का काम भी आसान हो जाएगा। अब अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आधार लेकर सीधे पोस्ट ऑफिस जाइए – सबकुछ फटाफट और बिना झंझट हो जाएगा।