Credit Cards

रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेंगे 20,000 रुपये, सरकार की इस योजना में करें निवेश

SCSS: रिटायरमेंट के बाद हर महीने एक तय इनकम हो, तो जिंदगी ज्यादा सुकून भरी लगती है। ऐसे समय में सुरक्षित निवेश और गारंटीशुदा रिटर्न देने वाली स्कीमें बेहद अहम हो जाती हैं। पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम एक ऐसी ही सरकारी योजना है

अपडेटेड Jul 20, 2025 पर 7:57 AM
Story continues below Advertisement
SCSS: रिटायरमेंट के बाद हर महीने एक तय इनकम हो, तो जिंदगी ज्यादा सुकून भरी लगती है।

SCSS: रिटायरमेंट के बाद हर महीने एक तय इनकम हो, तो जिंदगी ज्यादा सुकून भरी लगती है। ऐसे समय में सुरक्षित निवेश और गारंटीशुदा रिटर्न देने वाली स्कीमें बेहद अहम हो जाती हैं। पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम एक ऐसी ही सरकारी योजना है, जो न सिर्फ अच्छी ब्याज दर देती है, बल्कि टैक्स बचत और नियमित इनकम का भी भरोसा देती है। यह स्कीम उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए खासतौर पर बनाई गई है, जो रिटायरमेंट के बाद बिना जोखिम के अपनी बचत पर हर महीने तय कमाई चाहते हैं।

क्या है SCSS?

SCSS एक सुरक्षित बचत योजना है जिसमें अभी 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो कि कई बैंकों की फिक्स्ड डिपॉज़िट से ज्यादा है। इसमें निवेश की शुरुआत आप सिर्फ 1,000 रुपये से कर सकते हैं, और अधिकतम 30 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।


कौन निवेश कर सकता है?

कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है, वो इस स्कीम में पैसा लगा सकता है।

अगर कोई सरकारी कर्मचारी 55 से 60 साल की उम्र के बीच स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले चुका है, तो वह भी पात्र है।

रिटायर्ड डिफेंस पर्सनल 50 से 60 साल की उम्र में निवेश कर सकते हैं।

आप अपनी पत्नी/पति के साथ जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं।

कितनी मिलेगी हर महीने कमाई?

अगर कोई व्यक्ति 30 लाख रुपये इस स्कीम में एकमुश्त निवेश करता है, तो उसे हर साल करीब 2.46 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा। यह पैसा हर तीन महीने में खाते में आता है, यानी लगभग 20,500 रुपये महीना की नियमित इनकम पक्की।

अगर 20 लाख रुपये निवेश करें तो पांच साल में ब्याज समेत कुल रिटर्न लगभग 28.2 लाख रुपये मिलेगा। इस दौरान हर तीन महीने करीब 41,000 रुपये यानी महीने का 13,666 रुपये का इनकम हो जाएगा।

टैक्स में भी राहत

SCSS के जरिए आप धारा 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट भी पा सकते हैं।

समय और नियम

यह स्कीम 5 साल के लिए होती है, जिसे 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

अगर आपने एक साल से पहले अकाउंट बंद किया, तो कोई ब्याज नहीं मिलेगा।

2 से 5 साल के बीच बंद करने पर 1% ब्याज काटा जाएगा।

क्यों है SCSS एक अच्छा विकल्प?

सरकारी गारंटी, बढ़िया ब्याज दर, टैक्स बचत और तय इनकम ये सब SCSS को रिटायर्ड लोगों के लिए एक भरोसेमंद और फायदे का सौदा बनाते हैं। अगर आप रिटायरमेंट के बाद एक स्थिर इनकम चाहते हैं, उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।