Powerball लॉटरी 8129 करोड़ रुपये तक पहुंची, अभी तक नहीं मिला कोई बड़ा विजेता

शनिवार को भी 6 नंबर निकाले गए थे इस दौरान निकाले गए विजेता नंबर 12, 13, 33, 50, 52 और लाल पॉवरबॉल 23 थे हालांकि किसी के भी ये नंबर मैच नहीं हुए, ऐसे में बड़ा विजेता नहीं मिल सका

अपडेटेड Mar 31, 2024 पर 11:09 PM
Story continues below Advertisement
पावरबॉल जैकपॉट अब लगभग 975 मिलियन तक पहुंच गया है।

Powerball Jackpot: लॉटरी में रुचि रखने वाले लोगों को जानकर हैरानी होगी कि पावरबॉल जैकपॉट अब लगभग 975 मिलियन डॉलर (करीब 81,29,87,66,250 रुपये) तक पहुंच गया है। दरअसल, शनिवार (30 मार्च) रात को निकाले गए छह नंबरों से कोई भी मैच नहीं हुआ और किसी की भी बड़ी लॉटरी नहीं लगी, जिसके बाद पावरबॉल जैकपॉट की अनुमानित राशि बढ़ गई। यह लगभग तीन महीने तक बिना किसी बड़े विजेता के जारी है। नए साल के बाद से ही इस लॉटरी के लिए कोई बड़ा विजेता नहीं मिला है। इसके बाद इस लॉटरी की राशि भी बढ़ती ही जा रही है।

ये थे नंबर

शनिवार को भी 6 नंबर निकाले गए थे। इस दौरान निकाले गए विजेता नंबर 12, 13, 33, 50, 52 और लाल पॉवरबॉल 23 थे। हालांकि किसी के भी ये नंबर मैच नहीं हुए, ऐसे में बड़ा विजेता नहीं मिल सका। वहीं नए साल के दिन के बाद से किसी ने भी पॉवरबॉल का टॉप प्राइज नहीं जीता है, जब मिशिगन में एक टिकट 842.4 मिलियन डॉलर तक जा पहुंचा, जिससे जैकपॉट विजेता के बिना लगातार ड्रॉइंग की संख्या 38 हो गई। यह जीत रहित स्ट्रीक लगातार 41 ड्रॉइंग के रिकॉर्ड के करीब है, जो साल 2021 और 2022 में दो बार सेट किया गया है।


लगते हैं कई टैक्स

बता दें कि 975 मिलियन डॉलर का पुरस्कार एकमात्र विजेता के लिए है जो 30 वर्षों में भुगतान की गई वार्षिकी चुनता है। नकद चुनने वाले विजेता को 471.7 मिलियन डॉलर का भुगतान किया जाएगा। प्राइजे कई फेडरल टैक्स के अधीन होंगे और कई राज्य लॉटरी जीतने पर भी टैक्स लगाते हैं।

प्राइज बढ़ने के साथ ही बढ़ती है टिकटों की बिक्री

जैसे-जैसे प्राइज बढ़ते हैं, इससे ज्यादा टिकटों की बिक्री आकर्षित होती है। हालांकि बाद में जैकपॉट हासिल करना कठिन हो जाता है। शनिवार को खेल के ड्रॉ होने की लंबी संभावना 292.2 मिलियन में से 1 थी। बता दें कि पावरबॉल 45 राज्यों के साथ-साथ वाशिंगटन, डी.सी., प्यूर्टो रिको और यूएस वर्जिन द्वीप समूह में खेला जाता है।

डिस्क्लेमर: यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 31, 2024 11:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।