Get App

माधुरी दीक्षित ने 48 करोड़ में खरीदा अपार्टमेंट, अभी रह रही हैं 12.5 लाख के किराए वाले घर में

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी शंकर दीक्षित (Madhuri Shankar Dixit) ने मुंबई के लोअर परेल इलाके में एक अपार्टमेंट खरीदा है। इसकी कीमत 48 करोड़ रुपये है

Translated By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 04, 2022 पर 6:40 PM
माधुरी दीक्षित ने 48 करोड़ में खरीदा अपार्टमेंट, अभी रह रही हैं 12.5 लाख के किराए वाले घर में
माधुरी ने जो अपार्टमेंट खरीदा है, उसका एरिया 5384 स्क्वॉयर फीट है। इसके अलावा डीड डॉक्यूमेंट के मुताबिक यह 52वें मंजिल पर है।

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी शंकर दीक्षित (Madhuri Shankar Dixit) ने मुंबई के लोअर परेल इलाके में एक अपार्टमेंट खरीदा है। इसकी कीमत 48 करोड़ रुपये है। अपार्टमेंट की कीमत का खुलासा डीड डॉक्यूमेंट से हुआ है जिसे Zapkey.com ने एक्सेस किया है।

माधुरी दीक्षित ने जो प्रॉपर्टी खरीदी है, वह इंडियाबुल्स ब्लू प्रोजेक्ट (Indiabulls Blu project) का हिस्सा है। इसे 28 सितंबर 2022 को रजिस्टर्ड किया गया था।

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में बहार, BitCoin और Ethereum में 3% से अधिक उछाल, चेक करें लेटेस्ट भाव

53वें मंजिल पर है अपार्टमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें