DDA: साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में रेजिडेंशियल प्लॉट खरीदने का बेस्ट मौका है। दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) सिर्फ फ्लैट्स ही नहीं, बल्कि रेजिडेंशियल प्लॉट भी देने जा रहा है। इसके लिए DDA ने साउथ दिल्ली के वसंत कुंज D6 सेक्टर में 118 प्लॉट्स की पहचान कर ली है। ये सभी प्लॉट्स ई-नीलामी (e-auction) के जरिए बेचे जाएंगे।
DDA ने इन प्लॉट्स की लिमिट तय करने और बाकी जरूरी सुविधाएं डेवलप करने के लिए एक एजेंसी को काम पर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह एजेंसी न सिर्फ प्लॉट की डेमार्केशन (बाउंड्री तय) करेगी, बल्कि वहां की सड़कें, ड्रेनेज सिस्टम, पानी और सीवरेज पाइपलाइन जैसी सुविधाएं भी बनाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि नीलामी से पहले साइट को पूरी तरह तैयार कर दिया जाएगा ताकि खरीददारों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
पार्किंग की समस्या का भी समाधान
DDA वसंत कुंज D6 सेक्टर की पुरानी सोसाइटीज जैसे गंगा, यमुना, नर्मदा और सरस्वती ब्लॉक्स में रहने वाले लोगों के लिए सर्फेस पार्किंग भी तैयार कर रहा है। ये सोसाइटीज साल 2010 के आसपास बनी थीं और यहां 1,900 से ज्यादा फ्लैट्स हैं। लंबे समय से यहां के लोग पार्किंग की समस्या से परेशान थे। इस नई योजना से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।
DDA ने इस प्रोजेक्ट को 365 दिन यानी करीब एक साल में पूरा करने का टारगेट रखा है। पहले तीन महीने में प्लानिंग और डिज़ाइन का काम होगा, फिर नौ महीने में जमीन पर काम शुरू होकर खत्म किया जाएगा। इस दौरान फुटपाथ, पार्क, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, सीवर लाइन और वॉटर सप्लाई जैसी सभी जरूरी सुविधाएं बनाई जाएंगी। DDA ने साफ किया है कि इस प्रोजेक्ट में पर्यावरण के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। कोई पेड़ बिना इजाजत नहीं काटा जाएगा, और जितना हो सके उतना पेड़ बचाने की कोशिश की जाएगी। काम नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) के दिशा-निर्देशों और CPWD (Central Public Works Department) की गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा।
इस पूरी योजना पर करीब 7.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें रोड, सीवरेज कनेक्शन, कचरा हटाने, पक्के फुटपाथ और पार्क बनाने जैसे काम शामिल हैं।
इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जो फ्लैट की बजाय प्लॉट पर खुद का घर बनाना चाहते हैं। DDA की यह पहल ऐसे लोगों को दिल्ली जैसे मेट्रो शहर में अपना आशियाना बनाने का मौका देगी। अब देखना होगा कि DDA इस योजना को कब लॉन्च करता है और आम लोग इसका कैसे फायदा उठाते हैं।