रांची में 'माही' का एक और आशियाना, सेंबो के हिलटॉप में बनेगा नया घर

धोनी के नए घर का बिल्ट अप एरिया कुल 2210 वर्गमीटर होगा। इस नए ड्रीम होम का डिजाइन जयपुर के आर्किटेक्ट शांतुनु गर्ग ने तैयार किया है। 'कैप्टन कूल' का नया घर जी प्लस वन यानि कि एक मंजिला ही होगा। घर के पीछे की ओर एक ओपन रिक्रिएशनल एरिया रहेगा

अपडेटेड Dec 07, 2025 पर 12:12 PM
Story continues below Advertisement
धोनी के नए घर का बिल्ट अप एरिया कुल 2210 वर्गमीटर होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रांची में एक नया घर बनाने जा रहे हैं। यह रांची रिंग रोड के पास सेंबो स्थित पहाड़ी यानि हिलटॉप पर होगा। माही ने इस इलाके में 1 एकड़ 92 डेसिमिल जमीन खरीदी है। इस जमीन के ठीक बगल में CRPF कैंप है। सेंबो के प्लॉट नंबर 822, 1314, 1322 और 1324 उनके नाम पर दर्ज हैं।

धोनी ने रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (RRDA) से 3 मंजिल का घर बनाने के लिए इजाजत मांगी थी। लेकिन जमीन का स्वरूप कृषि योग्य है। इसलिए नियमों के मुताबिक उन्हें केवल 7 मीटर उंचाई तक निर्माण की ही मंजूरी मिली है। इसी के आधार पर 'कैप्टन कूल' का नया घर जी प्लस वन यानि कि एक मंजिला ही होगा।

धोनी के इस नए ड्रीम होम का डिजाइन जयपुर के आर्किटेक्ट शांतुनु गर्ग ने तैयार किया है। शांतुनु गर्ग काफी नामी आर्किटेक्ट हैं। उन्होंने कई लग्जरी फार्महाउस और हाई-एंड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट तैयार किए हैं।


ग्राउंड फ्लोर पर हॉल और गैरेज

धोनी के नए घर का बिल्ट अप एरिया कुल 2210 वर्गमीटर होगा। ग्राउंड फ्लोर पर एक बड़ा हॉल और मल्टी कार गैरेज रहेगा। पहली मंजिल पर आपस में जुड़ी हुई 3 यूनिट का निर्माण किया जाएगा। हर यूनिट में 4-4 कमरे होंगे। इसके अलावा घर के पीछे की ओर 15x25 फीट का एक ओपन रिक्रिएशनल एरिया रहेगा।

बिहार सरकार 1 रुपये में दे रही है जमीन, 31 मार्च तक करना होगा अप्लाई, इंडस्ट्री लगाने का है बेस्ट मौका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।