UP Cabinet Decision: उत्तर प्रदेश की सीएम योगी सरकार ने महिलाओं को खुशखबरी दी है। लखनऊ में हुई योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में महिलाओं को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है। अब उत्तर प्रदेश में अगर कोई महिला अपने नाम से जमीन खरीदेगी या महिला के नाम पर जमीन खरीदी जाएगी, तो उसे स्टांप शुल्क (Stamp Duty) में 1% की छूट मिलेगी। यह छूट ग्रामीण और शहरी, दोनों इलाकों में लागू होगी। सरकार का मानना है कि इस फैसले से महिलाओं को संपत्ति में हिस्सा लेने में और काम आएगा
महिला सशक्तिकरण कि दिशा में अहम कदम
स्टांप और पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने इस फैसले को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस पहल से महिलाएं न सिर्फ खुद को आर्थिक रूप से मजबूत करेंगी, बल्कि समाज में उनकी स्थिति भी मजबूत होगी।
यूपी कैबिनेट के अहम फैसले
उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार कौशल देने और लोकल विकास को बढ़ावा देने के लिए दो बड़े फैसले लिए हैं। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से राज्य के 121 आईटीआई में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे। पहले चरण में 45 संस्थानों में ये सेंटर शुरू होंगे। इस परियोजना पर करीब 6935 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है, जो युवाओं को आईटी एजुकेट करन मदद करेगा।
वहीं, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजना को भी मंजूरी दे दी गई है। यह एक्सप्रेस-वे करीब 15.17 किलोमीटर लंबा और चार लेन का होगा, जिसे 548 दिनों में पूरा करने का टारगेट रखा गया है। इसे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा, जिससे वाराणसी-बांदा मार्ग पर बेहतर कनेक्टिविटी और विकास को बढ़ावा मिलेगा।