SBI लेकर आया नया FASTag डिजाइन! कम होगा इंतजार, जल्द होगी टोल पर पेमेंट, चेक करें फायदे

SBI FASTag: अब टोल पर पेमेंट करने में दिक्कत नहीं आएगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने FASTag का नया डिजाइन पेश किया है, जो कम्यूटरों के लिए यात्रा के समय को कम करेगा और टोल चार्ज में गड़बड़ियों को दूर करेगा

अपडेटेड Sep 05, 2024 पर 11:57 AM
Story continues below Advertisement
SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने FASTag का नया डिजाइन पेश किया है।

SBI FASTag: अब टोल पर पेमेंट करने में दिक्कत नहीं आएगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने FASTag का नया डिजाइन पेश किया है, जो कम्यूटरों के लिए यात्रा के समय को कम करेगा और टोल चार्ज में गड़बड़ियों को दूर करेगा। इस नए डिजाइन को खासतौर से कार, जीप और वैन (वीकल क्लास VC-04) के लिए बनाया गया है, जिससे गाड़ियों की पहचान और टोल कलेक्शन का प्रोसेस पहले से आसान होगा। SBI का नया फास्टैग से यात्रियों की यात्रा तेज और आसान बना देगा।

SBI FASTag क्या है?

SBI FASTag एक डिवाइस है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का उपयोग करता है, जिससे टोल का पेमेंट सीधे उससे जुड़े प्रीपेड या सेविंग अकाउंट से हो जाता है। यह टैग गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है, जिससे ड्राइवर टोल प्लाजा पर रुके बिना ही टोल का पेमेंट कर सकते हैं। FASTag को टैग जारीकर्ता से खरीदा जा सकता है और इसे जरूरत के हिसाब से रिचार्ज या टॉप अप किया जा सकता है।


नए डिजाइन के फायदे

नया FASTag डिजाइन खासतौर पर कार, जीप और वैन के लिए बनाया गया है। इसका काम गाड़ियों की पहचान को सुधारना और टोल कलेक्शन की प्रोसेस को तेज करना है, जिससे यात्रियों का समय बच सके। यह नया टैग 30 अगस्त से मिलना शुरू हो चुका है। इससे टोल स्टाफ गलत गाड़ियों के खिलाफ जल्दी कार्रवाई कर सकेगा।

यात्रियों को कैसे होगा फायदा?

नया डिजाइन टोल प्लाजा पर गाड़ियों की सही पहचान में मदद करेगा।

सुधार की वजह से टोल पेमेंट तेजी से होगा, जिससे यात्रियों को कम इंतजार करना पड़ेगा।

यह गलत टोल चार्ज की समस्याओं को दूर करके चार्जबैक की घटनाओं को कम करेगा, जिससे सरकार और टोल ऑपरेटर्स का रेवेन्यू बढ़ेगा।

कौन कर सकता है उपयोग?

यह नया FASTag डिजाइन कार, जीप और वैन जैसे गाड़ियों के लिए है।

एसबीआई के अन्य प्रोडक्ट

एसबीआई ने नया FASTag के साथ-साथ दो अन्य प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं:

एमटीएस रूपे एनसीएमसी प्रीपेड कार्ड: यह कार्ड मेट्रो ट्रेन, बस, फेरी, टोल, और पार्किंग के लिए एक आसान, ऑफलाइन पेमेंट ऑप्शन देता है।

वनव्यू मोबाइल एप्लिकेशन: इस ऐप से यूजर्स अपने प्रीपेड कार्ड को आसानी से टॉप अप, ट्रैक और मैनेज कर सकते हैं।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 05, 2024 11:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।