Credit Cards

Stock Market Holidays: मार्च से दिसंबर तक कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार? यहां देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट

BSE, NSE Holiday List 2025: मार्च 2025 में BSE और NSE कुल 12 दिन बंद रहेंगे, जिनमें साप्ताहिक अवकाश के अलावा होली (14 मार्च) और ईद-उल-फितर (31 मार्च) शामिल हैं। दो बार बाजार लगातार तीन-तीन दिन बंद रहेगा, जिससे ट्रेडिंग प्रभावित हो सकती है। साल 2025 में कुल 14 दिन शेयर बाजार में अवकाश रहेगा

अपडेटेड Feb 19, 2025 पर 6:57 PM
Story continues below Advertisement
BSE, NSE Holiday List 2025: मार्च 2025 में 12 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या ट्रेडिंग से जुड़े हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। मार्च 2025 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) कुल 12 दिन बंद रहेंगे। अब सोचिए, जब बाजार ही नहीं खुलेगा तो न ट्रेडिंग होगी और न ही कोई बड़ा सौदा। ऐसे में निवेशकों को अपनी रणनीति पहले से बनानी होगी, ताकि वे किसी भी मौके को न गंवाएं। इस महीने की बंदी सिर्फ साप्ताहिक छुट्टियों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि होली और ईद-उल-फितर जैसे बड़े त्योहारों के कारण भी बाजार में सन्नाटा छाया रहेगा।

खास बात यह है कि मार्च में दो बार बाजार लगातार तीन-तीन दिन तक बंद रहेगा, जिससे शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर भी देखने को मिल सकता है।

इन तारीखों पर नहीं होगा ट्रेडिंग


मार्च 2025 में शेयर बाजार इन तारीखों को बंद रहेगा:

साप्ताहिक अवकाश

रविवार: 2, 9, 16, 23 और 30 मार्च

शनिवार: 1, 8, 15, 22 और 29 मार्च

त्योहारों के कारण:

14 मार्च (शुक्रवार): होली

31 मार्च (सोमवार): ईद-उल-फितर

3 दिन लगातार बाजार रहेगा बंद

मार्च 2025 में दो बार शेयर बाजार लगातार तीन-तीन दिन के लिए बंद रहेगा। पहली बार 14 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी, इसके बाद 15 मार्च शनिवार और 16 मार्च रविवार होने के कारण लगातार तीन दिन कोई कारोबार नहीं होगा। दूसरी बार 29 मार्च को शनिवार और 30 मार्च को रविवार की साप्ताहिक छुट्टियों के बाद, 31 मार्च को ईद-उल-फितर के कारण बाजार बंद रहेगा। ऐसे में निवेशकों और ट्रेडर्स को अपनी रणनीति पहले से तैयार करनी होगी ताकि वे बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव का सही फायदा उठा सकें और किसी भी जरूरी लेन-देन में कोई रुकावट न आए।

साल 2025 में कुल 14 अवकाश

साल 2025 में BSE और NSE में कुल 14 दिन बाजार बंद रहेगा, अगर शनिवार और रविवार की छुट्टियों को छोड़ दें। इस बार कई बड़े त्योहार वीकेंड पर पड़ रहे हैं, इसलिए बाजार की छुट्टियां पिछले साल की तुलना में कम होंगी।

2025 में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट

26 फरवरी: महाशिवरात्रि

14 मार्च: होली

31 मार्च: ईद-उल-फितर

10 अप्रैल: महावीर जयंती

14 अप्रैल: डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती

18 अप्रैल: गुड फ्राइडे

1 मई: महाराष्ट्र दिवस

15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस

27 अगस्त: गणेश चतुर्थी

2 अक्टूबर: गांधी जयंती और दशहरा

21 अक्टूबर: दिवाली लक्ष्मी पूजन (इस दिन केवल मुहूर्त ट्रेडिंग होगी)

22 अक्टूबर: दिवाली बलिप्रतिपदा

इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए निवेशक अपने ट्रेडिंग प्लान को पहले से बना सकते हैं, ताकि किसी भी महत्वपूर्ण फैसले में देरी न हो।

LIC Smart Pension Plan: एक बार निवेश और जिंदगी भर पेंशन, रिटायरमेंट के रहेंगे टेंशन फ्री, जानें बड़ी बातें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।