Get App

क्रिसमस और नए साल पर जाएं कश्मीर, Snowfall का लें मजा, 25000 में फ्लाइट, होटल और खाना सब शामिल

IRCTC Kashmir Tour Package: सर्दी के मौसम में कश्मीर घूमने का अपना मजा है क्योंकि इस समय कश्मीर का गुलमर्ग बर्फ की सफेद चादर से ढका रहता है

Sheetalअपडेटेड Nov 29, 2022 पर 9:18 AM
क्रिसमस और नए साल पर जाएं कश्मीर, Snowfall का लें मजा, 25000 में फ्लाइट, होटल और खाना सब शामिल
X-mas और New Year पर घूमें कश्मीर और लें Snowfall का मजा।

IRCTC Kashmir Tour Package: सर्दी के मौसम में कश्मीर घूमने का अपना मजा है क्योंकि  इस समय कश्मीर का गुलमर्ग बर्फ की सफेद चादर से ढका रहता है। अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो आप बर्फ गिरते हुए यानी Snowfall देख सकते हैं। जिन्हे Snowfall देखने का मन है वह इस बार IRCTC के Kashmir Tour Package का मजा परिवार के साथ ले सकते हैं। आईआरसीटीसी आपके लिए अच्छा और सस्ता मौका लेकर आया है। इंडियन रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation IRCTC) कश्मीर घुमने का टूर पैकेज दे रही है। टूर पैकज की खासियत है इसका सस्ता होना। सिर्फ 25,000 रुपये में आपको कश्मीर का 6 दिन ट्रिप मिलेगा जिसमें फ्लाइट की टिकट, होटल और खाना सब शामिल होगा। साथ ही आप सर्दी के मौसम में Snowfall का भी मजा भी ले सकते हैं।

IRCTC कश्मीर टूर पैकेज – 6 दिन और 5 रात

IRCTC का कश्मीर का पैकेज 6 दिन और 5 रातों का है। ये टूर पैकेज रायपुर से शुरू होगा। IRCTC का ये टूर पैकेज 23 मार्च 2023 तक रोजाना ले सकते हैं। इसके लिए आपको कश्मीर की फ्लाइट पहले रायपुर से दिल्ली लेकर जाएगी और फिर दिल्ली से कश्मीर लेकर जाएगी। ऐसे ही वापसी भी कश्मीर से दिल्ली और फिर दिल्ली से रायपुर फ्लाइट जाएगी। ये टूर पैकेज आप कभी भी ले सकते हो, इसमें कोई दिन तय नहीं है। आपके पास क्रिसम और नए साल पर कश्मीर सस्ते में घूमने का अच्छा मौका है।

27,000 रुपये से शुरू है टूर IRCTC टूर पैकेज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें