PM Kisan 20th Installment: 20वीं किस्त आने में क्यों हो रही देरी, किसानों को अभी कितना करना होगा इंतजार?

PM Kisan 20th Installment Date: देश के करोड़ों किसान PM-Kisan योजना की 20वीं किस्त आने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन,उनका इंतजार लगातार लंबा हो रहा है। आइए जानते हैं कि 20वीं किस्त आने में क्यों दे हो रही है और इसके कब तक आने की उम्मीद है।

अपडेटेड Jul 03, 2025 पर 8:00 AM
Story continues below Advertisement
जिन किसानों ने अभी तक eKYC नहीं करवाई है, उनकी किस्त अटक सकती है।

PM Kisan 20th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 20वीं किस्त का करोड़ों किसानों को बेसब्री से इंतजार है। इस किस्त के पिछले महीने यानी जून में ही आने की संभावना थी। हालांकि, कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते इसमें देरी है। किसानों का इंतजार अभी कुछ और लंबा हो सकता है। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी 20वीं किस्त आने में थोड़ा टाइम और लग सकता है।

आइए जानते हैं कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त आने में किस वजह से देरी हो रही है और किसानों के खाते में कब तक 2-2 हजार रुपये आएंगे।

अभी तक नहीं आई 20वीं किस्त


PM-Kisan योजना की 20वीं किस्त अब तक जारी नहीं हुई है। करोड़ों किसान मोबाइल और बैंक अकाउंट चेक कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई राशि नहीं आई।

PM Kisan Yojana: सरकार कब देगी 20वीं किस्त, क्या धान की रोपाई से पहले खाते में आ जाएंगे ₹2000? - pm kisan 20th installment in june 2025 must complete ekyc and aadhaar

10 जुलाई के बाद आएगी किस्त?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20वीं किस्त 10 जुलाई के बाद ही जारी होगी। हालांकि सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है।

ये योजना किसानों को बुढ़ापे में देगी पेंशन, बस हर महीने जमा करने होंगे 55 रुपये - pradhan mantri kisan mandhan yojna will give regular pension to farmer check details | Moneycontrol Hindi

पीएम की विदेश यात्रा हो सकती है देरी की वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 9 जुलाई तक पांच देशों के दौरे पर हैं। माना जा रहा है कि उनके लौटने के बाद ही योजना की 20वीं किस्त जारी होगी।

PM Kisan: आज आएगा किसानों का पैसा, पीएम मोदी ट्रांसफर करेंगे 2000 रुपये - pm kisan 18th installment will come today saturday 5 october check pm kisan status pm modi | Moneycontrol Hindi

सीधे खाते में आएंगे 2-2 हजार रुपये

DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए किसानों के खातों में सीधे ₹2,000 भेजे जाएंगे। पहले 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं, अब 20वीं का इंतजार है।

Rupee threatens to breach 87 mark again against US dollar

ई-केवाईसी नहीं तो अटक सकती है किस्त

जिन किसानों ने अभी तक eKYC नहीं करवाई है, उनकी किस्त अटक सकती है। ऐसे किसानों को तुरंत CSC सेंटर जाकर प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए।

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के बढ़ेंगे लाभार्थी, 20वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करें ये काम - pm kisan yojana saturation drive 20th installment eligibility ekyc aadhaar land ...

लाभार्थियों को सलाह: स्टेटस चेक करते रहें

जो किसान इस योजना के लाभार्थी हैं, उन्हें सलाह दी जा रही है कि वे pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना बेनिफिशियरी स्टेटस समय-समय पर चेक करते रहें।

यह भी पढ़ें : PMAY-U 2.0: पूरा होगा घर खरीदने का सपना! 1 करोड़ परिवारों को मिलेगा पक्का मकान, ऐसे करें आवेदन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।