PM Kisan 20th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 20वीं किस्त का करोड़ों किसानों को बेसब्री से इंतजार है। इस किस्त के पिछले महीने यानी जून में ही आने की संभावना थी। हालांकि, कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते इसमें देरी है। किसानों का इंतजार अभी कुछ और लंबा हो सकता है। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी 20वीं किस्त आने में थोड़ा टाइम और लग सकता है।
आइए जानते हैं कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त आने में किस वजह से देरी हो रही है और किसानों के खाते में कब तक 2-2 हजार रुपये आएंगे।
अभी तक नहीं आई 20वीं किस्त
PM-Kisan योजना की 20वीं किस्त अब तक जारी नहीं हुई है। करोड़ों किसान मोबाइल और बैंक अकाउंट चेक कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई राशि नहीं आई।
10 जुलाई के बाद आएगी किस्त?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20वीं किस्त 10 जुलाई के बाद ही जारी होगी। हालांकि सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है।
पीएम की विदेश यात्रा हो सकती है देरी की वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 9 जुलाई तक पांच देशों के दौरे पर हैं। माना जा रहा है कि उनके लौटने के बाद ही योजना की 20वीं किस्त जारी होगी।
सीधे खाते में आएंगे 2-2 हजार रुपये
DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए किसानों के खातों में सीधे ₹2,000 भेजे जाएंगे। पहले 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं, अब 20वीं का इंतजार है।
ई-केवाईसी नहीं तो अटक सकती है किस्त
जिन किसानों ने अभी तक eKYC नहीं करवाई है, उनकी किस्त अटक सकती है। ऐसे किसानों को तुरंत CSC सेंटर जाकर प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए।
लाभार्थियों को सलाह: स्टेटस चेक करते रहें
जो किसान इस योजना के लाभार्थी हैं, उन्हें सलाह दी जा रही है कि वे pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना बेनिफिशियरी स्टेटस समय-समय पर चेक करते रहें।