Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  07,  2025

भाई-बहन के प्यार पर लगेगी भद्रा? ये है राखी का शुभ मुहूर्त!

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक होता है, बहुत बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहता है, तो आइये जानते है कि क्या इस बार भी भद्रा का साया रहेगा?

Image Credit: istock

हर साल सावन की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है, 2025 में रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा.

Image Credit: istock

रक्षाबंधन की तिथि

भद्रा 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे शुरू होगी और 9 अगस्त को सुबह 1:52 बजे समाप्त होगी.

Image Credit: istock

भद्रा काल

9 अगस्त को सूर्योदय के बाद से राखी बांधने का शुभ समय शुरू हो जाएगा.

Image Credit: istock

शुभ मुहूर्त

भद्रा काल को धार्मिक कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है इसलिए राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है.

Image Credit: istock

भद्रा का प्रभाव

रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को सूर्योदय सुबह 5:47 बजे होगा.

Image Credit: istock

सूर्योदय का समय

9 अगस्त को सुबह 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक राखी बांधने का शुभ समय है.

Image Credit: istock

राखी बांधने का शुभ समय

रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को भद्राकाल 1:52 बजे समाप्त हो जाएगा.

Image Credit: istock

भद्रा का समापन

इस वर्ष, बहनें बिना किसी चिंता के पूरे दिन अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं.

Image Credit: istock

राखी बांधने का समय

राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व दिशा में और बहन का पश्चिम दिशा में होना चाहिए.

Image Credit: istock

राखी बांधने की दिशा

भाई को दाहिने हाथ में राखी बांधने के ये है 7 कारण
Find out More