Image Credit:google

by Roopali Sharma | AUG  13,  2025

जन्माष्टमी पर व्रत से पहले, जान लें ये 7 नियम!

कृष्ण जन्माष्टमी पर कुछ नियमों पर पालन करके आप जन्माष्टमी का व्रत सफलतापूर्वक और फलदायी रूप से कर सकते हैं.

Image Credit:google

सुबह उठकर, स्नान करके, श्री कृष्ण का नाम लेकर व्रत का संकल्प लें.

Image Credit:google

व्रत का संकल्प लें

व्रत के दौरान, अन्न का सेवन न करें, फल, दूध, दही, और सिंघाड़े के आटे से बनी चीजें ले सकते हैं.

Image Credit:istock

फलाहार करें

आधी रात में भगवान कृष्ण के जन्म के समय, उनकी पूजा करें और प्रसाद चढ़ाएं.

Image Credit:google

भगवान कृष्ण की पूजा करें

सूर्यास्त के बाद या नवमी तिथि पर भगवान कृष्ण के जन्म के बाद ही व्रत का पारण करें.

Image Credit:google

व्रत का पारण

इस दिन दान का विशेष महत्व है, वस्त्र, अन्न, और धन का दान करना शुभ माना जाता है.

Image Credit:google

दान करें

व्रत के दौरान, अन्न, नमक, और तामसिक भोजन (जैसे प्याज, लहसुन, मांस) का सेवन न करें.

Image Credit:istock

अन्न का सेवन न करें

किसी भी प्रकार का वाद-विवाद, लड़ाई-झगड़ा, और अपशब्दों का प्रयोग न करें.

Image Credit:istock

झूठ न बोलें

व्रत के दौरान, दिन में सोने से बचें, भगवान कृष्ण की भक्ति में मन लगाएं.

Image Credit:istock

दिन में न सोएं

क्रोध, ईर्ष्या, और द्वेष जैसी भावनाओं से दूर रहें.

Image Credit:istock

क्रोध न करें

भाई-बहन के प्यार पर लगेगी भद्रा? ये है राखी का शुभ मुहूर्त!
Find out More