Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 8,  2025

श्राद्ध पक्ष में कौवे का बार-बार बोलना, देता है ये 7 संकेत

श्राद्ध पक्ष में कौवे का बार-बार बोलना पितरों के संदेश का संकेत हो सकता है, जो शुभ या अशुभ दोनों हो सकता है.

Image Credit: google

कौवे को पितरों का दूत माना जाता है, और उनका घर आना पितरों के संदेश का संकेत होता है.

Image Credit: google

पितरों का संदेश

यदि कौवा सुबह-सुबह घर की मुंडेर पर बोलता है, तो मेहमान के आगमन का शुभ संकेत माना जाता है.

Image Credit: google

मेहमान का आना

कौवे का उत्तर दिशा में बार-बार बोलना जल्दी धन मिलने का संकेत देता है.

Image Credit: google

धन लाभ

रास्ते में कौवे का किसी रोटी को चोंच में दबाए दिखना, किसी इच्छा के पूरा होने का संकेत हो सकता है.

Image Credit: google

इच्छाएं पूरी

यदि अचानक से बहुत सारे कौवे आपके आसपास जमा हो जाएं, तो किसी बड़े चेंज का संकेत हो सकता है.

Image Credit: google

लाइफ में चेंज

यदि कौवा आपके घर के आसपास पानी पीता हुआ दिखाई दे, तो सुख-समृद्धि आने का संकेत हो सकता है.

Image Credit: google

परेशानी का अंत

यदि दक्षिण दिशा से कौवे के बोलने की आवाज आए, तो यह पितृ दोष होने का संकेत हो सकता है.

Image Credit: google

पितृ दोष का संकेत

दक्षिण दिशा में बोलना अशुभ माना जाता है, जबकि घर के आंगन में बोलना आम है.

Image Credit: google

शुभ या अशुभ प्रभाव

मान्यता है कि कौवों को भोजन कराना चाहिए, क्योंकि यह सीधे पितरों तक पहुंचकर उन्हें प्रसन्न करता है.

Image Credit: google

भोजन का संकेत

कहां से शुरू हुई पितृपक्ष में चींटियों को आटा खिलाने की परंपरा, जानिए इसके पीछे की विधि
Find out More