Credit Cards

जीत के बावजूद भारत को नहीं दी ट्रॉफी, अब मोहसिन नकवी को पाकिस्तान दे रहा टॉप अवार्ड

एशिया कप (Asia Cup) में ट्रॉफी हैंडओवर विवाद को लेकर मोहसिन नकवी को पाकिस्तान में बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। मोहसिन नकवी पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख के तौर पर कई अहम पदों पर हैं। अब उन्हें शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो एक्सीलेंस गोल्ड मेडल मिलने जा रहा है

अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 2:17 PM
Story continues below Advertisement
मोहसिन नकवी को अवार्ड सम्मान के एक प्रतीकात्मक संकेत और राष्ट्रीय गौरव के रूप में देखा जा रहा है।

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच जीतने के बाद भारत को ट्रॉफी नहीं सौंपने के मामले के विवाद में मोहसिन नकवी को पाकिस्तान का टॉप नेशनल अवार्ड मिलने जा रहा है। मोहसिन नकवी कई अहम पदों पर हैं। वह पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर, पाकिस्तान क्रिकट बोर्ड (PCB) के प्रमुख और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट हैं। अब एशिया कप में हालिया विवाद को लेकर उन्हें ज़ुल्फिकार अली भुट्टो एक्सीलेंस गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसका ऐलान सिंध एंड कराची बॉस्केटबॉल एसोसिएशंस के प्रेसिडेंट एडवोकेट गुलाम अब्बास जमाल ने किया।

गुलाम अब्बास जमाल का कहना है कि मोहसिन नकवी को यह पुरस्कार एशिया कप से जुड़े ट्रॉफी विवाद में उनके सैद्धांतिक और साहसिक रुझान को लेकर दिया जा रहा है। गुलाम अब्बास ने कहा कि मोहसिन नकवी ने जो किया, उसने भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और खेल के मोर्चों पर बढ़े तनाव के बीच राष्ट्रीय गर्व को बहाल किया है।

क्या है पूरा मामला?


एशिया कप का फाइनल मैच होने के बाद दुनिया भर का ध्यान मोहसिन नकवी पर तब गया, जब भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसे राजनीतिक अपमान के रूप में देखा गया। जवाबी प्रतिक्रिया में मोहिसन नकवी ने ट्रॉफी अपने पास रख ली और बाद में सोशल मीडिया पर कहा कि भारतीय टीम को ट्रॉफी चाहिए तो एसीसी मुख्यालय से इसे ले सकती है, उनका स्वागत है। मोहसिन नकवी ने X (पूर्व नाम Twitter) पर लिखा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और वह बीसीसीआई से माफी नहीं मांगेंगे। गुलाम अब्बास जमाल ने कहा कि "यह सिर्फ़ क्रिकेट की बात नहीं है। यह सम्मान, संप्रभुता और दबाव में न झुकने की बात है।"

बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी के कदम पर आपत्ति जताई थी। अब इस पूरे मामले को लेकर मोहिसन नकवी को पाकिस्तान में सबसे बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है और इसका पाकिस्तान की राजनीति और स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों ने बड़े पैमाने पर स्वागत किया है।

बिलावल भुट्टो जरदारी की उपस्थिति में मिलेगा सम्मान

मोहसिन नकवी को अवार्ड सम्मान के एक प्रतीकात्मक संकेत और राष्ट्रीय गौरव के रूप में देखा जा रहा है। कराची में इसे लेकर एक औपचारिक समारोह की तैयारियां चल रही हैं जिसमें मुख्य अतिथि बिलावल भुट्टो जरदारी होंगे। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है। इस समारोह की देखरेख के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है, जिसकी कमान सिंध बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रमुख खालिद जमील शम्सी के पास है और कराची के स्पोर्ट्स डायरेक्टर गुलाम मुहम्मद खान इसके सचिव हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।