Get App

Amazon vs Flipkart Sale 2025: GST कटौती के एक दिन बाद फस्टिव सेल शुरू, मिलेंगे धांसू डिस्काउंट्स

Amazon vs Flipkart Sale 2025: Amazon Great India Festival और Flipkart Big Billion Days की तारीखें आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई हैं। बता दें कि इस सेल की शरुआत जीएसटी दर में कटौती के प्रभावी होने के ठीक एक दिन बाद यानी 23 सितंबर को होगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 4:01 PM
Amazon vs Flipkart Sale 2025: GST कटौती के एक दिन बाद फस्टिव सेल शुरू, मिलेंगे धांसू डिस्काउंट्स
Amazon vs Flipkart Sale 2025: GST कटौती के एक दिन बाद फस्टिव सेल शुरू, मिलेंगे धांसू डिस्काउंट्स

Amazon vs Flipkart Sale 2025: अगर आप टीवी, फ्रिज, मोबाइल या फिर बड़े होम अप्लायंसेज खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Amazon Great India Festival और Flipkart Big Billion Days की तारीखें आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई हैं। बता दें कि इस सेल की शरुआत जीएसटी दर में कटौती के प्रभावी होने के ठीक एक दिन बाद यानी 23 सितंबर को होगा।

Amazon Great India Festival Sale 2025

Amazon Great India Festival सेल 23 सितंबर से शुरू हो रहा है, ऐसे में हमेशा की तरह प्राइम मेंबर्स को 24 घंटे पहले ही डील्स का एक्सेस मिल जाएगा। इस फेस्टिवल सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य होम अप्लायंसेज पर बड़ी छूट मिलेगी। बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स जैसे- Samsung, Realme, Apple, Dell और Asus इस ऑफर्स में शामिल होंगे।

22 सितंबर से लागू होने वाले नए GST रेट्स की वजह से TV और AC जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स और सस्ते हो सकते हैं। Amazon ने पहले ही टीजर में बता दिया है कि Apple, iQOO और OnePlus स्मार्टफोन्स पर 40% तक की छूट दी जाएगी। इसके अलावा SBI कार्ड से भुगतान पर 10% अतिरिक्त डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें