EMI और कैशबैक ऑफर्स के साथ iPhone 17 की खरीद आसान, जानें डिटेल्स

iPhone 17 भारत में 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें तेज परफॉर्मेंस, बेहतर कैमरा सिस्टम, लंबी बैटरी लाइफ और नए Apple इंटेलिजेंस का वादा किया गया है। लेकिन, Apple की सभी चीजों की तरह, iPhone 17 भी सस्ता नहीं है।

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 3:17 PM
Story continues below Advertisement
EMI और कैशबैक ऑफर्स के साथ iPhone 17 की खरीद आसान, जानें डिटेल्स

iPhone 17 भारत में 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें तेज परफॉर्मेंस, बेहतर कैमरा सिस्टम, लंबी बैटरी लाइफ और नए Apple इंटेलिजेंस का वादा किया गया है। लेकिन, Apple की सभी चीजों की तरह, iPhone 17 भी सस्ता नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के आंकड़ों पर आधारित Statista की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे खरीदने के लिए भारत में 900 घंटे से ज्यादा काम करना पड़ता है।

बता दें कि इस नए लाइनअप में चार मॉडल हैं- iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और iPhone Air। प्रत्येक मॉडल कई स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है और इसकी कीमत 2,29,900 रुपये तक जाती है। अगर आप टेक अपग्रेड और ब्रैंड वैल्यू की तलाश में हैं, तो आपके लिए कई ऑफर्स उपलब्ध हैं। आइए एक नजर डालते हैं।

इंस्टेंट कैशबैक ऑफर्स


iPhone 17 (256GB) की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है। बैंकों और क्रेडिट कार्ड से जुड़े इंस्टेंट कैशबैक ऑफर के साथ शुरुआती कीमत कम की जा सकती है। SBI और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड 6,000 रुपये का कैशबैक दे रहे हैं, जिससे कीमत कम हो रही है। यह कैशबैक सभी विक्रेताओं पर लागू होता है और चेकआउट के समय फ़ोन की कीमत कम करने का एक अच्छा तरीका है।

iPhone 17 खरीद गाइड: बेस्ट कैशबैक, एक्सचेंज और EMI ऑफर (सितंबर 2025)

रिटेलर (Retailer) बेस प्राइस (₹) इंस्टेंट कैशबैक और डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस और ट्रेड-इन ऑफर अतिरिक्त फायदे
Imagine Store 82,900 ₹6,000 चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 40% छूट एक्सेसरीज पर, प्री-बुकिंग फायदे, एक्सपर्ट सपोर्ट
Reliance Digital 82,900 ₹6,000 ICICI/SBI क्रेडिट कार्ड पर यह छूट 10,000 रुपये से लेकर 43,450 रुपये तक हो सकती है, जो आपके द्वारा एक्सचेंज किए जा रहे फोन के मॉडल और स्थिति पर निर्भर करती है। वास्तविक छूट जानने के लिए आपको वेबसाइट पर जाना होगा और अपने फोन का IMΕΙ नंबर दर्ज करना होगा। "iPhone for Life" प्रोग्राम के साथ सुनिश्चित बायबैक
Croma 82,900 ₹6,000 इंस्टेंट लॉन्च डिस्काउंट Apple एक्सेसरीज पर 20% की छूट
Vijay Sales 82,900 ₹6,000 इंस्टेंट डिस्काउंट बंडल्ड एक्सेसरीज़ और वियरेबल्स
Amazon 82,900 चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर ₹5,000 तक कैशबैक प्राइम अर्ली एक्सेस, एक्सक्लूसिव लाइटनिंग डील्स
Flipkart 82,900 ₹6,000 इंस्टेंट कैशबैक (ICICI और SBI क्रेडिट कार्ड पर) बिग बिलियन डेज सेल 22 सितंबर से शुरू

एक्सचेंज बोनस

ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके भी छूट का फायदा उठा सकते हैं। आमतौर पर, आपको इन फोनों पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज मूल्य मिल सकता है, लेकिन कुछ मामलों में नए और ज्यादा महंगे फोनों पर यह छूट 45,000 रुपये तक जा सकती है।

ये छूट न केवल प्रभावी कीमत पर कम करती हैं, बल्कि आपके पुराने फोन का भी अच्छा इस्तेमाल करती हैं। एक्सचेंज की राशि फ़ोन के मॉडल, उसकी स्थिति और विक्रेता की ट्रेड-इन नीति पर निर्भर करेगी।

EMI प्लानिंग

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 70 प्रतिशत आईफोन EMI पर खरीदे जाते हैं। नो-कॉस्ट EMI 6 से 24 महीनों तक किस्तों में भुगतान की सुविधा देते हैं, जिससे आप अतिरिक्त ब्याज दिए बिना भुगतान का प्रबंधन कर सकते हैं। ये EMI कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के साथ भी काम कर सकती हैं और इस प्रकार बचत को अधिकतम कर सकती हैं। कभी-कभी एडवांस पेमेंट करने पर छूट मिल जाती है, जो नो-कॉस्ट ईएमआई पर उपलब्ध नहीं होता है।

आमतौर पर ये "बिना लागत वाली" ईएमआई अक्सर प्रोसेसिंग शुल्क के साथ आती हैं, जिससे खरीदारी की लागत एडवांस पेमेंट की तुलना में प्रभावी रूप से बढ़ जाती है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में पंजीकृत निवेश सलाहकार और वित्तीय नियोजन फर्म सहजमनी के संस्थापक एवं मुख्य निवेश सलाहकार, अभिषेक कुमार ने कहा, "इसके अलावा, कई व्यापारी ये लाभ केवल चुनिंदा क्रेडिट कार्ड या बैंकों को ही देते हैं और समय से पहले भुगतान करने पर प्री-पेमेंट पेनल्टी भी लगाते हैं, जिससे खरीदारी की कुल लागत और बढ़ सकती है।"

एक्सेसरीज पर छूट

कुछ विक्रेता Apple एक्सेसरीज जैसे iPods, चार्जर और केस पर भी बंडल छूट दे सकते हैं। ये छूट अक्सर 40 प्रतिशत तक हो सकती है।

iPhone 16, 15 सस्ते हो रहे हैं

अगर आप फोन अपग्रेड करना चाहते हैं और ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो आप Flipkart Big Billion Day या Amazon Great Indian Festival जैसे फेस्टिव सीजन सेल का इंतजार कर सकते हैं और पुराने iPhone मॉडल पर शानदार दाम पा सकते हैं। हालांकि, iPhone 17 की कीमत में गिरावट की संभावना नहीं है, लेकिन आप पुराने मॉडल पर डिस्काउंट पा सकते हैं, जिन्हें अन्य ऑफर के साथ मिलाकर खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है।

अंतिम कीमत और खरीदने से पहले किन बातों का रखें ध्यान

इंस्टैंट कैशबैक और एक्सचेंज बोनस को एक साथ मिलाकर आप iPhone 17 की कीमत को कम कर सकते हैं। इस तरह आप 10,000 रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं।

प्रत्येक फोन एक साल की गारंटी के साथ आता है, लेकिन आकस्मिक क्षति या पानी से खराब होने का कवर शामिल नहीं होता। आप ऐसी आकस्मिकताओं के लिए Apple Care प्लान खरीद सकते हैं। इसके अलावा, आप अतिरिक्त राशि का भुगतान करके चोरी और नुकसान के विरुद्ध भी कवर प्राप्त कर सकते हैं।

खरीदारी से पहले EMI विकल्पों की पुष्टि करना जरूरी है, क्योंकि अंतिम किस्तों का शेड्यूल उसी पर निर्भर करेगा। ऑफ़र का पूरा लाभ उठाने के लिए, खरीदारी करने से पहले कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर्स की बारीकियों को समझना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: भारत में iPhone 17 की बिक्री आज से शुरू, जानें कीमतें, लॉन्च ऑफर, EMI ऑप्शन और बहुत कुछ

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 19, 2025 3:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।