ChatGPT DM feature: OpenAI अपने यूजर्स के लिए नया मैसेजिंग फीचर लेकर आने वाला है, जिससे यूजर्स आपस में कम्युनिकेट कर सकेंगे। जी हां, दरअसल टेक कंपनी OpenAI अपने AI चैटबॉट ChatGPT में एक जबरदस्त फीचर लेकर आने वाली है। जो सोशल मीडिया प्लेफॉर्म्स को भारी पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ChatGPT को एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बदलने की तैयारी कर रही है और इसके लिए वह डायरेक्ट मैसेज (DM) फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के आने के बाद, यूजर्स ChatGPT के जरिए एक-दूसरे से सीधे कम्यूनिकेट कर सकेंगे। इस कदम का सीधा मकसद है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और मैसेजिंग ऐप्स को सीधा टक्कर देना।
बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया फीचर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ChatGPT में नया फीचर ‘केलपिको’ या ‘केलपिको रूम्स’ नाम से देखा गया है, जो फिलहाल एंड्रॉयड बीटा वर्जन में उपलब्ध है। OpenAI की iPhone ऐप Sora में भी ऐसा ही फीचर मौजूद है, जहां यूजर्स वीडियो प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए एक-दूसरे को डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं। अगर यह फीचर ChatGPT में शामिल किया जाता है, तो यह सिर्फ एक AI असिस्टेंट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि क्रिएटर्स, प्रोफेशनल्स और डेवलपर्स के लिए एक सहयोगी वर्कस्पेस के रूप में काम करेगा।
ग्रुप चैट का मिल सकता है ऑप्शन
इस नए फीचर में डायरेक्ट मैसेज के अलावा ग्रुप चैट क्रिएट करने का भी ऑप्शन मिल सकता है। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि इस चैटबॉट पर किए जाने वाले मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे या नहीं। क्योंकि WhatsApp, Signal और Telegram जैसी ऐप्स पर एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मिलता है, जो यूजर्स के भरोसे के लिए जरूरी है।
OpenAI ने इस महीने ‘Apps SDK’ जारी किया
इस महीने की शुरुआत में OpenAI ने ‘Apps SDK’ जारी किया, जिससे डेवलपर्स ChatGPT के अंदर ही अपनी स्पेशलाइज्ड AI ऐप्स बना सकते हैं। यह कदम Apple App Store और Google Play Store जैसे प्लेटफॉर्म को सीधी चुनौती देने वाला माना जा रहा है। इसके अलावा ऑटोनोमस एजेंट भी पेश किए गए थे, जो यूजर्स के तौर पर वेब ब्राउजिंग, फॉर्म भरने और मुश्किल ऑनलाइन काम करने में सक्षम हैं।