Get App

Apple Event 2025: आज लॉन्च होगा iPhone 17 सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव इवेंट

Apple Event 2025: Apple आज यानी 9 सितंबर, 2025 को अपना 'Awe Dropping' इवेंट आयोजित करेगा। इस इवेंट में कंपनी अपनी नई iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ Apple Watch, AirPods Pro 3 जैसे कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 8:33 AM
Apple Event 2025: आज लॉन्च होगा iPhone 17 सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव इवेंट
Apple Event 2025: आज लॉन्च होगा iPhone 17 सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव इवेंट

Apple Event 2025: Apple आज यानी 9 सितंबर, 2025 को अपना 'Awe Dropping' इवेंट आयोजित करेगा। इस इवेंट में कंपनी अपनी नई iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ Apple Watch, AirPods Pro 3 जैसे कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है। वहीं, इस नए iPhone 17 सीरीज में कई तरह के अपग्रेड्स देखने को भी मिल सकते हैं। इसके अलावा,  इस इवेंट में iOS 26 को भी रोल आउट किया जाएगा। बता दें कि Apple का यह इवेंट भारत में रात 10:30 बजे लाइव होगा।

कब और कैसे देखें लाइव इवेंट?

इवेंट का आयोजन Apple Park, Cupertino, California में होगा। भारत में यह लॉन्च 9 सितंबर रात 10:30 बजे (IST) से शुरू होगा। वहीं, USA में इसे 10:00 AM PT और 1:00 PM ET पर देखा जा सकेगा। यहां हम अन्य देशों की बात करें तो दुबई में रात 9:00 बजे (GST) और कनाडा में दोपहर 1:00 बजे ये इवेंट लाइव होगा।

अब सवाल उठता है कि इसे लाइव कैसे देखें। बता दें कि इवेंट को देखने के लिए Apple ने कई प्लेटफॉर्म ऑफर किए हैं। आप Apple के ऑफिशियल YouTube चैनल, Apple की वेबसाइट और Apple TV ऐप पर इसे देख सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर आप Apple Park में मौजूद नहीं भी हैं, तो भी घर बैठे लाइव एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें