iPhone Security Alert: एपल ने iPhone यूजर्स के लिए एक बेहद जरूरी सुरक्षा अपडेट iOS 18.6.2 जारी किया है। कंपनी ने लोगों से यह नया वर्जन तुरंत इंस्टॉल करने की सलाह दी है। यह अपडेट इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि एपल ने इसमें कुछ गंभीर सुरक्षा खामियों की पहचान की है। कंपनी ने इसे एक 'हाइली सोफिस्टिकेटेड अटैक' बताया है। इसकी वजह से वजह से कुछ यूजर्स को पहले से ही निशाना बनाया जा चुका है।