Get App

iPhone यूजर्स के लिए एपल ने जारी किया बड़ा सिक्योरिटी अलर्ट, तुरंत इंस्टॉल करें नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने!

एपल के अनुसार, यह सेफ्टी का इश्यू जानबूझकर नुकसान पहुंचाने वाली इमेज फाइल्स से जुड़ी है, जिन्हें इस तरह से प्रोसेस किया गया था कि वे फोन की मेमोरी को करप्ट कर सकती है। ऐसे में अगर आपके पास iPhone Xs या उसके बाद का कोई भी मॉडल है, तो आपको तुरंत इस अपडेट को इंस्टॉल कर लेना चाहिए

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 4:31 PM
iPhone यूजर्स के लिए एपल ने जारी किया बड़ा सिक्योरिटी अलर्ट, तुरंत इंस्टॉल करें नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने!
कंपनी को इस बग का फायदा उठाने वाले सोफिस्टिकेटेड हमलों की रिपोर्ट मिली है जिसके बाद इस अपडेट को जारी किया गया है

iPhone Security Alert: एपल ने iPhone यूजर्स के लिए एक बेहद जरूरी सुरक्षा अपडेट iOS 18.6.2 जारी किया है। कंपनी ने लोगों से यह नया वर्जन तुरंत इंस्टॉल करने की सलाह दी है। यह अपडेट इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि एपल ने इसमें कुछ गंभीर सुरक्षा खामियों की पहचान की है। कंपनी ने इसे एक 'हाइली सोफिस्टिकेटेड अटैक' बताया है। इसकी वजह से वजह से कुछ यूजर्स को पहले से ही निशाना बनाया जा चुका है।

क्यों है यह अपडेट इतना जरूरी?

एपल के अनुसार, यह सेफ्टी का इश्यू जानबूझकर नुकसान पहुंचाने वाली इमेज फाइल्स से जुड़ी है, जिन्हें इस तरह से प्रोसेस किया गया था कि वे फोन की मेमोरी को करप्ट कर सकती है। कंपनी को इस बग का फायदा उठाने वाले सोफिस्टिकेटेड हमलों की भी रिपोर्ट मिली है। ऐसे में अगर आपके पास iPhone Xs या उसके बाद का कोई भी मॉडल है, तो आपको तुरंत इस अपडेट को इंस्टॉल कर लेना चाहिए।

ऐसे कर सकते है लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें