Jio unlimited calling plan: टेलिकॉम कंपनियां अक्सर अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई बेहतरीन प्लान लेकर आती रहती हैं, उनमें से Jio एक है। यह टेलिकॉम कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स के लिए कई तरह के प्लान पेश कर रहा है, चाहे आप हेवी डेटा यूजर हों या फिर डेटा की बिल्कुल भी मांग नहीं करते हों, सभी यूजर्स के लिए Jio के पास खास प्लान उपलब्ध है। अब अगर किसी ऐसे यूजर को जिसको नेट की जरूरत नहीं है या फिर उसके घर पर वाई-फाई लगा है और उसे केवल कॉलिंग की सुविधा चाहिए तो Jio ऐसा भी प्लान लेकर आया है। तो चलिए फिर आपको बताते हैं Jio के इस जबरदस्त प्लान के बारे में।