Credit Cards

JioAI Cloud: Jio दे रही 50GB फ्री क्लाउड स्‍टोरेज, जमकर सेव करें ऑनलाइन फोटो-वीडियो

JioAI Cloud: Jio अपने यूजर्स के लिए JioAI Cloud नाम की एक बेहतरीन सर्विस ऑफर करता है। इसकी खास बात यह है कि आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर इसका ऐप उपलब्ध है। इस ऐप के जरिए आप हर फोटो को AI की मदद से 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज में सेव कर सकते हैं।

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 2:36 PM
Story continues below Advertisement
JioAI Cloud: Jio दे रही 50GB फ्री क्लाउड स्‍टोरेज, जमकर सेव करें ऑनलाइन फोटो-वीडियो

JioAI Cloud: अक्सर लोग अपने स्मार्टफोन में फोटो, वीडियोज और जरूरी डॉक्यूमेंट्स रखते हैं, जिससे मोबाइल का स्टोरेज फुल हो जाता है। इसी वजह से लोगों को क्लाउड स्टोरेज की जरूरत होती है, जहां आप अपना डेटा सुरक्षित रख सकते हैं। लेकिन ज्यादातर क्लाउड सेवाओं के लिए पेड सब्सक्रिप्शन प्लान की जरूरत होती है। ऐसे में Jio अपने यूजर्स के लिए JioAI Cloud नाम की एक बेहतरीन सर्विस ऑफर करता है। इसकी खास बात यह है कि आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर इसका ऐप उपलब्ध है। इस ऐप के जरिए आप अपनी हर फोटो या सेल्फी को AI की मदद से 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज में सेव कर सकते हैं। क्योंकि Jio आपको 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज देता है। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

JioAI Cloud क्या है?

JioAICloud एक प्रकार का स्टोरेज है, जो आपके डेटा को न सिर्फ सुरक्षित रखता है बल्कि आपको कई AI-बेस्ड टूल्स का भी एक्सेस देता है। इसके जरिए आप अपनी फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, मैसेज और कॉन्टैक्ट्स को आसानी से क्लाउड पर सेव कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह AI-पावर्ड फीचर्स से लैस है। यूजर्स यहां EasyShare, AI Photo Play, Memories, और AI Scanner जैसे स्मार्ट टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे डेटा मैनेजमेंट और शेयरिंग का अनुभव और भी आसान और स्मार्ट बन जाता है।


नॉन जियो नंबर वाले भी कर सकते हैं JioAI Cloud का यूज

अगर आप Jio का नंबर नहीं यूज करते हैं तो भी आप JioAI Cloud का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इसके लिए अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करना होगा।

तीन महीने के लिए मिलता है फ्री

बता दें कि जो यूजर्स जियो मोबाइल नंबर यूज करते हैं वो फ्री में JioAI Cloud पा सकते हैं। अगर आप नॉन जियो यूजर्स हैं तो आप वेलकम ऑफर के तहत तीन महीने के लिए JioAI Cloud का फ्री ट्रायल पा सकते हैं। इस ट्रायल में आपको 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज के साथ-साथ नए AI टूल्स का एक्सेस भी मिलेगा। ध्यान रहे कि यह ट्रायल सिर्फ एक मोबाइल नंबर एक ही बार उपलब्ध रहेगा।

इस तरह करें साइन अप?

Jio यूजर्स JioAICloud के लिए साइन अप कर सकते हैं। आप JioAICloud मोबाइल ऐप, वेबसाइट या MyJio App के जरिए साइन अप कर सकते हैं। हालांकि, MyJio App का यूज करने के लिए आपके पास जियो नंबर होना चाहिए।

क्यों है उपयोगी?

JioAiCloud में आपको फ्री में 50GB क्लाउड स्टोरेज मिल रहा है। जिसमें आप हजारों फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स सेव कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको कई AI टूल्स भी मिलेंगे, जिससे आप अपनी फोटोज को बेहतर बना सकेंगे। फोटोज के साथ-साथ इसमें इन-बिल्ट DigiLocker भी मिलता है। जहां आप अपना पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, और अन्य जरूरी दस्तावेज डिजिटल रूप में सेफ रख सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Mappl vs Google Maps: ये हैं 5 खास ऐसे फीचर्स जिनमें Mappl हैं आगे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।