Get App

Android security alert: भारत में लाखों Android फोन हैकिंग के खतरे में, CERT-In ने जारी किया हाई अलर्ट

Android security alert: CERT-In ने सभी Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक सुरक्षा चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, Google Android ऑपरेटिंग सिस्टम में कई कमजोरियां पाई गई हैं जिनका फायदा उठाकर हैकर मोबाइल का कंट्रोल ले सकते हैं या फिर डिवाइस में मनचाहा कोड चला सकते हैं।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 1:33 PM
Android security alert: भारत में लाखों Android फोन हैकिंग के खतरे में, CERT-In ने जारी किया हाई अलर्ट
भारत में लाखों Android फोन हैकिंग के खतरे में, CERT-In ने जारी किया हाई अलर्ट

Android security alert: भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने सभी Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक सुरक्षा चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, Google Android ऑपरेटिंग सिस्टम में कई खामियां पाई गई हैं जिनका फायदा उठाकर हैकर मोबाइल का कंट्रोल ले सकते हैं या फिर डिवाइस में मनचाहा कोड चला सकते हैं।

कौन-कौन से Android वर्जन खतरे में हैं

भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) के अनुसार, Android 13, Android 14, Android 15 और यहां तक कि Android 16 वर्जन वाले फोन भी हैक होने के खतरे में हैं। यानी, अगर आपका फोन इनमें से किसी भी वर्जन पर चलता है, तो हैकर्स आपके फोन में घुस सकते हैं और उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Android फोन की सिक्योरिटी खामी: कौन है निशाने पर, क्या है खतरा और असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें