Nano Banana AI: Google के Gemini Nano Banana ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और 2025 में सबसे चर्चित एआई टूल्स में से एक बन गया है। ट्रेडिशनल इमेज जनरेटर से अलग, Nano Banana सिंपल तस्वीरों को रियलिज्म, गहराई और लाइफ-लाइक टेक्स्चर के साथ 3D मॉडल में बदलने में माहिर है। यूजर्स केवल एक छोटे से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से लाइफ-लाइक इमेज, अवतार और यहां तक कि सिनेमैटिक इफैक्ट्स भी क्रिएट कर सकते हैं। लेकिन इस बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच गूगल ने इससे जनरेट की जा सकने वाली फ्री इमेजेज को लेकर अपनी पॉलिसी बदल दी है। चलिए जानते हैं कि पॉलिसी बदलने से क्या-क्या बदल जाएगा।
अब कितनी इमेज क्रिएट कर सकते हैं?
बढ़ती मांग के साथ, Google ने हाल ही में इमेज जनरेशन की पॉलिसी में बदलाव किया है। पहले, कंपनी स्पष्ट दैनिक आंकड़े देती थी। फ्री यूजर्स के लिए 100 इमेज और Pro व Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए 1,000 इमेज। लेकिन जैसे-जैसे इसका उपयोग तेजी से बढ़ा, इन निश्चित सीमाओं को बिना किसी सार्वजनिक घोषणा के चुपचाप हटा दिया गया। हालांकि, माना जा रहा है कि अब फ्री यूजर्स रोजाना केवल 2 ही इमेज क्रिएट कर पाएंगे। इससे ज्यादा जनरेशन के लिए अब आपको पैसा देना पड़ेगा। इसी तरह गूगल ने जेमिनी AI के फ्री यूजर्स के लिए पांच प्रॉम्प्ट निर्धारित कर दिए हैं।
इमेज जनरेशन को बनाया हाईएस्ट एक्सेस
गूगल ने अब जेमिनी AI से इमेज जनरेशन को हाईएस्ट एक्सेस में डाल दिया है। मतलब अब यूजर्स को इमेज जनरेट करने के लिए पैसा देना होगा। कंपनी ने प्रो और अल्ट्रा यूजर्स के लिए भी प्रॉम्प्ट लिमिट कर दिए हैं। अब प्रो यूजर्स रोजाना 100 प्रॉम्प्ट जनरेट कर सकेंगे। वहीं, अल्ट्रा यूजर्स 500 प्रॉम्प्ट जनरेट सकते हैं। पेड यूजर्स के लिए कंपनी प्रायोरिटी प्रोसेसिंग स्पीड, मिनिमल वेट टाइम और हायर यूसेज अवैलिबिलिटी भी देगी। जिसका फायद फ्री यूजर्स को नहीं मिलेगा।
क्या Nano Banana से इमेज बनाना सेफ है?
इस समय लोगों पर Nano Banana खुमार छाया हुआ। यूजर्स खूब इमेज जनरेट कर रहे हैं। हालांकि, कई जानकारों का कहना है कि इससे प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है। IPS अधिकारी वीसी सज्जनार ने इसे लेकर यूजर्स को आगाह किया है। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि इंटरनेट पर चल रहे ट्रेंडिंग टॉपिक्स को लेकर सावधान रहें। अगर आप अपनी इंफोर्मेशन ऑनलाइन शेयर करते हैं तो स्कैम हो सकते हैं। अपनी फोटो या पर्सनल डिटेल कभी भी फर्जी वेबसाइट या अनअथॉराइज ऐप्स पर शेयर न करें।
Nano Banana AI: Gemini ऐप के जरिए 3D मॉडल बनाने के स्टेप्स
Gemini Nano Banana के जरिए इमेज और 3D मॉडल बनाना आसान है: