Get App

X new feature: अब X छोड़ने की जरूरत नहीं, लिंक पर क्लिक करने के बाद भी रहेगा ओरिजिनल पोस्ट विजिबल

X new feature: X, iOS यूजर्स के लिए अपने लिंक सिस्टम में बदलाव की टेस्टिंग कर रहा है। ताकि Like, Reply और Repost बटन हमेशा दिखाई दें। आमतौर पर, जब आप X पर किसी लिंक पर क्लिक करते हैं, तो पेज खुल जाता है और ओरिजिनल पोस्ट को पूरी तरह से ढक लेता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 2:17 PM
X new feature: अब X छोड़ने की जरूरत नहीं, लिंक पर क्लिक करने के बाद भी रहेगा ओरिजिनल पोस्ट विजिबल
अब X छोड़ने की जरूरत नहीं, लिंक पर क्लिक करने के बाद भी रहेगा ओरिजिनल पोस्ट विजिबल

X new feature: X, iOS यूजर्स के लिए अपने लिंक सिस्टम में बदलाव की टेस्टिंग कर रहा है। ताकि Like, Reply और Repost बटन हमेशा दिखाई दें। आमतौर पर, जब आप X पर किसी लिंक पर क्लिक करते हैं, तो पेज खुल जाता है और ओरिजिनल पोस्ट को पूरी तरह से ढक लेता है। जाहिर है, इससे कम लोग लाइक करते हैं या कंटेंट से जुड़ते हैं।

कंपनी का कहना है कि बहुत से लोग शायद किसी बाहरी लिंक को फॉलो करने के बाद X पर वापस ही नहीं आते। इसलिए अब X लिंक पर क्लिक करने पर ओरिजिनल पोस्ट को नीचे दिखाएगा, ताकि ब्राउजर पूरी स्क्रीन पर न छा जाए। यह कदम एलन मस्क के उस विजन की तरफ एक और कदम है जिसमें X को “सब कुछ करने वाला ऐप” बनाया जा रहा है। यानी ऐसा ऐप जिसे छोड़कर कहीं और जाने की जरूरत ही न पड़े।

यह एक आम शिकायत है कि X पर लिंक वाले पोस्ट अच्छा परफॉर्म नहीं करते। इस नए फीचर की घोषणा करने वाले पोस्ट से ऐसा लगता है कि इसका कारण मौजूदा इंटरफेस यूजर्स को X से बाहर ले जाता है, जिससे एंगेजमेंट यानी लाइक्स और कमेंट्स कम हो जाते हैं।

Elon ने X पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि रिकमेंडेशन सिस्टम के काम करने के तरीके में बदलाव किए जाएंगे, जिससे लिंक वाले पोस्ट की रीच बढ़ सकती है। उनका दावा है कि कंपनी "सभी ह्यूरिस्टिक्स को हटाने" से चार से छह हफ्ते दूर है, जिसका मतलब है कि लाइक्स और रिप्लाई का असर कम होगा। इसके बजाय, उनका कहना है कि, " Grok literally हर पोस्ट पढ़ेगा और हर वीडियो (प्रतिदिन 100 मिलियन से ज्यादा) देखेगा ताकि यूजर्स को हर वो कंटेंट मिल सके जिसमें उन्हें सबसे ज्यादा दिलचस्पी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें