Get App

AI Talk To Dead Relatives: AI ला रहा अनोखी तकनीक, अब आप मृत परिजनों से कर सकेंगे बात, जानें नया टूल कितना खतरनाक

AI Talk To Dead Relatives: अब आप AI की मदद से अपने मरे हुए परिजनों से बात कर सकेंगे। जी हां, दरअसल वैज्ञानिकों ने एक ऐसा AI टूल डिजाइन किया है जो मरे हुए रिश्तेदारों से आपकी बात करवा देगा। लेकिन ध्यान रहे ये AI ही होगा, जो उनकी तरह आपसे बातचीत करेगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 1:20 PM
AI Talk To Dead Relatives: AI ला रहा अनोखी तकनीक, अब आप मृत परिजनों से कर सकेंगे बात, जानें नया टूल कितना खतरनाक
AI ला रहा अनोखी तकनीक, अब आप मृत परिजनों से कर सकेंगे बात, जानें नया टूल कितना खतरनाक

AI Talk To Dead Relatives: अगर आपको अपने मरे हुए रिश्तेदारों से बात करने का मौका मिले तो आप क्या करेंगे? ये एक ऐसा सवाल है जो सभी को हैरान कर सकता है, लेकिन क्या आपको पता है कि आज के समय में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। दरअसल, वैज्ञानिकों ने इस तकनीक के जमाने में लोगों को अपने मरे हुए परिजनों से बात करने का बाईपास ढूंढ लिया है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा AI टूल डिजाइन किया है जो मरे हुए रिश्तेदारों से आपकी बात करवा देगा। लेकिन ध्यान रहे ये AI ही होगा, जो उनकी तरह आपसे बातचीत करेगा।

मर चुके लोगों की आवाज में कर रहा बात

डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, Creepy AI ऐसी सुविधा दे रहा है, जो लोगों को उनके मृत परिजनों से बात कराएगा। इसमें एक ऐसा सॉफ्टवेयर डिजाइन किया गया है, जो मरे हुए लोगों की आवाज में बात करेगा। यानी एक शब्द में कहा जाए तो यह आपके मृत संबंधियों को डिजिटल रूप से जीवित कर सकता है। उनकी तरह बात करना, उनकी जैसी आवाज में बोलना, यह तभी संभव हो सकता है जब उसे मृत व्यक्ति के पैटर्न के बारे में पता हो।

शुरुआत में तो तकनीक ठीक, लेकिन फिर शुरू होंगे साइड इफेक्ट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें