Get App

लॉन्च के दिन ही सबसे पावरफुल AI मॉडल GPT-5 ने कर दी गलती, इस सवाल का दिया गलत जवाब

ChatGPT 5 : लॉन्च के दिन ही एआई मॉडल GPT-5 में एक सिंपल दशमलव घटाने की गलती सामने आई, जिससे यह साफ हो गया कि तकनीक चाहे जितनी भी आधुनिक क्यों न हो, छोटी-छोटी गलतियां अब भी हो सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 7:44 PM
लॉन्च के दिन ही सबसे पावरफुल AI मॉडल GPT-5 ने कर दी गलती, इस सवाल का दिया गलत जवाब
ChatGPT 5 : OpenAI ने अपना सबसे एडवांस एआई मॉडल GPT-5 लॉन्च किया है।

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने अपना सबसे एडवांस एआई मॉडल GPT-5 लॉन्च किया है। इस मॉडल के लॉन्च के बाद कंपनी के सीईओ सैम आल्टमैन ने भारत को एआई का सबसे बड़ा मार्केट कहा है। वहीं सैम ऑल्टमैन ने GPT-5 को लेकर कहा कि, इससे बात करना ऐसा है जैसे किसी विषय एक्सपर्ट से बात करना। कंपनी के मुताबिक, यह अब तक का सबसे एडवांस AI मॉडल है, जो कई विषयों पर गहराई से सोचने और पीएचडी लेवल की जानकारी देने में सक्षम है। हांलाकि लॉन्च के दिन ही, एआई मॉडल GPT-5 की एक गलती भी पकड़ी गई।

लॉन्च के दिन ही एआई मॉडल GPT-5 में एक सिंपल दशमलव घटाने की गलती सामने आई, जिससे यह साफ हो गया कि तकनीक चाहे जितनी भी आधुनिक क्यों न हो, छोटी-छोटी गलतियां अब भी हो सकती हैं।

पूछा गया था ये सवाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें