Get App

OpenAI का नया प्रोडक्ट आज होगा लॉन्च, सैम ऑल्टमैन ने खुद की AI फोटो शेयर कर दी जानकारी

OpenAI: OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने सैन फ्रांसिस्को के AI स्टार्टअप का एक नया प्रोडक्ट दिखाया है, जो आज लॉन्च होने वाला है। ऑल्टमैन ने X (पहले ट्विटर) पर खुद की AI से बनी एक फोटो शेयर की और लिखा, "आज कुछ बहुत मजेदार लॉन्च कर रहे हैं!"

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 10:00 AM
OpenAI का नया प्रोडक्ट आज होगा लॉन्च, सैम ऑल्टमैन ने खुद की AI फोटो शेयर कर दी जानकारी
OpenAI का नया प्रोडक्ट आज होगा लॉन्च, सैम ऑल्टमैन ने खुद की AI फोटो शेयर कर दी जानकारी

OpenAI: OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने सैन फ्रांसिस्को के AI स्टार्टअप का एक नया प्रोडक्ट दिखाया है, जो आज लॉन्च होने वाला है। ऑल्टमैन ने X (पहले ट्विटर) पर खुद की AI से बनी एक फोटो शेयर की और लिखा, "आज कुछ बहुत मजेदार लॉन्च कर रहे हैं!" ऑल्टमैन की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब OpenAI को AI इमेज जनरेटर मार्केट में दबाव का सामना करना पड़ रहा है। यह दबाव केवल Gemini के Nano Banana Pro जैसी कंपनियों से नहीं, बल्कि चीन के Seedream और Qwen जैसे मॉडलों से भी है, जिन्होंने OpenAI के इमेज जनरेशन और एडिटिंग मॉडल के आखिरी अपडेट के बाद बहुत तेजी से प्रगति की है।

कुछ समय पहले ही, OpenAI GPT-40 की इमेज जनरेशन क्षमताओं ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था, जिससे इमेज जनरेशन के कई ट्रेंड वायरल हुए, जिनमें से सबसे मशहूर Ghibli-स्टाइल की इमेज थीं। हालांकि, ChatGPT ने जल्द ही Google के Nano Banana से अपनी बादशाहत खो दी, जो न केवल OpenAI मॉडल से कहीं ज्यादा तेज था, बल्कि सटीक इमेज एडिट करने और एक ही इमेज में कई पर्सनैलिटी को जोड़ते हुए भी कैरेक्टर की कंसिस्टेंसी बनाए रखने की क्षमता रखता था।

Google ने पिछले महीने ही Nano Banana Pro लॉन्च करके अपनी क्षमता को और भी बढ़ा दिया, जो उसके Gemini 3 Pro मॉडल पर चलता है। Gemini 3 Pro की क्षमता के कारण Nano Banana Pro निर्देशों को बेहतर ढंग से समझ पाता है और यूजर्स से मिलने वाले छोटे प्रॉम्प्ट्स को भी समझ सकता है। इसके साथ ही, Google ने Nano Banana Pro में टेक्स्ट कंसिस्टेंसी को भी काफी बेहतर किया और इस AI मॉडल को Google Search से जोड़ा। इन सब का मतलब यह हुआ कि Gemini न केवल डिटेल इन्फोग्राफिक्स तैयार कर सकता है, बल्कि इसे यूजर्स से बहुत कम इनपुट भी चाहिए, जैसे कि सिर्फ लिखना: “इलायची चाय की रेसिपी बनाओ।”

अब यह देखना बाकी है कि OpenAI का नया AI प्रोडक्ट मुफ्त में उपलब्ध होगा या इसके लिए भुगतान करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें