Samsung Galaxy Z Fold 6: अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Amazon पर इस समय Great Indian Festival Sale का दिवाली स्पेशल एडिशन चल रहा है। जिसमें होम अप्लायंसेज से लेकर स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील मिल रही है। ऐसे में Samsung Galaxy Z Fold 6 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में इस फोल्डेबल डिवाइस पर 63,000 रुपये तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, जो इस सेल की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है। अल चलिए जानते हैं ऑफर्स और कीमत के बारे में।
Samsung Galaxy Z Fold 6 पर डिस्काउंट ऑफर
Samsung Galaxy Z Fold 6 को भारत में 1,64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। हालांकि, अभी यह डिवाइस Amazon Sale में सिर्फ 1,03,999 रुपये में उपलब्ध है। इसका मतलब है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान इस डिवाइस पर सीधे 61,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है।
इतना ही नहीं इस डिवाइस पर HDFC Bank EMI लेनदेन पर भी 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, अगर आप अपना पुराना कोई डिवाइस एक्सचेंज करते हैं, तो आपको उसकी कंडीशन के बेस पर 44,050 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G में आपको बाहर की तरफ एक 6.3 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले मिलता है जबकि अंदर की तरफ 7.6 इंच का इनर AMOLED स्क्रीन मिलता है। डिवाइस के दोनों ही स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। पावर देने के लिए फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है जिसके साथ 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा फोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरे की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा है, जहां 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। जबकि डिवाइस में दो फ्रंट कैमरा है, जो कि एक 10MP और दूसरा 4MP का है।