Credit Cards

Snapchat Memories: Snapchat Memories अब नहीं रहेंगी फ्री, 5GB से ज्यादा स्टोरेज पर लगेगा चार्ज

Snapchat Memories: Snapchat अपने प्लेटफॉर्म पर फोटो सेव करने के तरीके को बदलने की पूरी तैयारी कर रहा है, और यह ज्यादातर लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं लगती है। ऐप दुनिया भर में अपने मेमोरीज फीचर के लिए शुल्क लेगा, जिसको लेकर यूजर्स में काफी नाराजगी है।

अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 9:32 AM
Story continues below Advertisement
Snapchat Memories अब नहीं रहेंगी फ्री, 5GB से ज्यादा स्टोरेज पर लगेगा शुल्क

Snapchat Memories: Snapchat अपने प्लेटफॉर्म पर फोटो सेव करने के तरीके को बदलने की पूरी तैयारी कर रहा है, और यह ज्यादातर लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं लगती है। ऐप दुनिया भर में अपने मेमोरीज फीचर के लिए चार्ज लेगा, जिसको लेकर यूजर्स में काफी नाराजगी है।

Memories फीचर की मदद से लोग वो फोटो और वीडियो सेव कर पाते हैं जो सिर्फ 24 घंटे या उससे कम समय के लिए शेयर किए जाते हैं। यह फीचर 2016 में लॉन्च होने के बाद से अभी तक बिल्कुल फ्री था। लेकिन अब Snapchat की नई पॉलिसी के मुताबिक, जिन यूज़र्स का डेटा 5GB से ज्यादा है, उन्हें एक्सेस पाने के लिए पैसे चुकाने होंगे।

Snapchat Memories अब एक पेड फीचर बन जाएगा


एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में, स्नैप ने बताया है कि यह पेमेंट फीचर धीरे-धीरे दुनिया भर में लागू होगा। अभी तक, सभी क्षेत्रों के लिए इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

बहरहाल, स्नैपचैट के एक प्रवक्ता ने टेकक्रंच को बताया कि 100GB प्लान $1.99 प्रति माह और 250GB स्टोरेज $3.99 प्रति माह पर उपलब्ध होगा। प्लेटफॉर्म पर 5GB से ज्यादा स्टोरेज वाले सभी यूजर्स को 12 महीने का अस्थायी स्टोरेज और अपना सेव किया हुआ डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया जाएगा।

आंकड़ों की बात करें तो, स्नैपचैट यूजर्स ने अब तक मेमोरीज फीचर के जरिए एक ट्रिलियन से ज्यादा मेमोरीज सेव की हैं। लेकिन अब पेवॉल आने के बाद, जिन यूज़र्स को अपनी बड़ी इमेज आर्काइव्स सेव रखनी हैं, उन्हें पेड स्टोरेज प्लान लेना होगा।

Snapchat के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है, क्योंकि ग्राहक इसे लालची और अनुचित कदम बता रहे हैं। स्नैपचैट ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "फ्री सर्विस से पेड सर्विस पर स्विच करना कभी आसान नहीं होता।"

इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि कुछ सालों के बाद सोशल मीडिया पर स्टोरेज के लिए पैसे वसूलना एक आम बात हो जाएगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्नैपचैट का यह कदम आगे क्या रंग लाता है- क्या यूजर्स भुगतान करने के लिए राजी होंगे या फिर किसी हैक का सहारा लेकर इससे बचने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें: OnePlus 15 लॉन्च से पहले लीक, धांसू फीचर्स और जबरदस्त बैटरी का हुआ खुलासा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।