Get App

Snapchat Memories: Snapchat Memories अब नहीं रहेंगी फ्री, 5GB से ज्यादा स्टोरेज पर लगेगा चार्ज

Snapchat Memories: Snapchat अपने प्लेटफॉर्म पर फोटो सेव करने के तरीके को बदलने की पूरी तैयारी कर रहा है, और यह ज्यादातर लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं लगती है। ऐप दुनिया भर में अपने मेमोरीज फीचर के लिए शुल्क लेगा, जिसको लेकर यूजर्स में काफी नाराजगी है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 9:32 AM
Snapchat Memories: Snapchat Memories अब नहीं रहेंगी फ्री, 5GB से ज्यादा स्टोरेज पर लगेगा चार्ज
Snapchat Memories अब नहीं रहेंगी फ्री, 5GB से ज्यादा स्टोरेज पर लगेगा शुल्क

Snapchat Memories: Snapchat अपने प्लेटफॉर्म पर फोटो सेव करने के तरीके को बदलने की पूरी तैयारी कर रहा है, और यह ज्यादातर लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं लगती है। ऐप दुनिया भर में अपने मेमोरीज फीचर के लिए चार्ज लेगा, जिसको लेकर यूजर्स में काफी नाराजगी है।

Memories फीचर की मदद से लोग वो फोटो और वीडियो सेव कर पाते हैं जो सिर्फ 24 घंटे या उससे कम समय के लिए शेयर किए जाते हैं। यह फीचर 2016 में लॉन्च होने के बाद से अभी तक बिल्कुल फ्री था। लेकिन अब Snapchat की नई पॉलिसी के मुताबिक, जिन यूज़र्स का डेटा 5GB से ज्यादा है, उन्हें एक्सेस पाने के लिए पैसे चुकाने होंगे।

Snapchat Memories अब एक पेड फीचर बन जाएगा

एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में, स्नैप ने बताया है कि यह पेमेंट फीचर धीरे-धीरे दुनिया भर में लागू होगा। अभी तक, सभी क्षेत्रों के लिए इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें