FCC डेटाबेस पर दिखाई दिया Vivo V70, लिस्टिंग से मिली RAM, स्टोरेज और फीचर्स की जानकारी

Vivo V70: Vivo अपने अगले V-सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने के काफी करीब नजर आ रहा है। Vivo V70 को अमेरिका की फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे इसके हार्डवेयर और कनेक्टिविटी स्पेसिफिकेशन्स की शुरुआती झलक मिलती है।

अपडेटेड Dec 18, 2025 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
FCC डेटाबेस पर दिखाई दिया Vivo V70, लिस्टिंग से मिली RAM, स्टोरेज और फीचर्स की जानकारी

Vivo V70: Vivo अपने अगले V-सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने के काफी करीब नजर आ रहा है। Vivo V70 को अमेरिका की फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे इसके हार्डवेयर और कनेक्टिविटी स्पेसिफिकेशन्स की शुरुआती झलक मिलती है। हालांकि, Vivo ने अभी तक डिवाइस या इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन FCC की यह लिस्टिंग साफ बताती है कि आने वाले Vivo V70 में क्या-क्या फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

FCC लिस्टिंग से क्या पता चलता है

FCC डेटाबेस के अनुसार, हैंडसेट का मॉडल नंबर V2538 है, जिसे पहले अलग-अलग सर्टिफिकेशन प्लेटफार्मों के जरिए Vivo V70 से जोड़ा गया था। लिस्टिंग में वायरलेस टेस्ट से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं, जिनसे पता चलता है कि फोन में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा इसमें Bluetooth, NFC और Wi-Fi 6 का सपोर्ट भी दिया जाएगा।


FCC के दस्तावेजों से यह भी पता चलता है कि Vivo V70 के कम से कम एक कॉन्फिगरेशन में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इससे संकेत मिलता है कि Vivo भारत और अन्य बाजारों में लॉन्च किए गए हाल के मॉडलों की तरह ही अपनी V-सीरीज में अधिक मेमोरी वाले विकल्प देना जारी रख सकता है।

सॉफ्टवेयर और प्लेटफॉर्म संबंधी जानकारी

FCC लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि Vivo V70 फोन बॉक्स से ही Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकता है। इसके ऊपर Vivo का अपना कस्टम इंटरफेस OriginOS दिया जा सकता है। अगर यह जानकारी सही साबित होती है, तो V70 उन शुरुआती स्मार्टफोन में से एक हो सकता है जो Android के अगले वर्जन के साथ लॉन्च होगा। हालांकि, यह लॉन्च टाइमलाइन और अलग-अलग देशों की सॉफ्टवेयर रणनीति पर भी निर्भर करेगा।

इसी मॉडल नंबर के पिछले बेंचमार्क परिणामों से पता चलता है कि Vivo V70 में Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह डिवाइस ऊपरी मिड-रेंज सेगमेंट में आ जाएगा, जो बेहतर परफॉर्मेंस, अच्छी बैटरी एफिशिएंसी और एडवांस AI फीचर्स पर फोकस्ड होगा।

अनुमानित लॉन्च टाइमलाइन

Vivo ने अभी तक Vivo V70 को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है और न ही इसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी दी है। लेकिन FCC सर्टिफिकेशन और इससे पहले दूसरे प्लेटफॉर्म पर सामने आई जानकारी से संकेत मिलते हैं कि यह फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। माना जा रहा है कि Vivo V70, इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Vivo V60 की जगह लेगा। Vivo V60 में कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी के मामले में अच्छे अपग्रेड देखने को मिले थे, और अब नए V70 से भी बेहतर फीचर्स की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M17 5G: Samsung के इस 5G फोन पर मिल रहा ₹3,500 तक का डिस्काउंट, कीमत सिर्फ ₹12,999

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।