Image Credit: google

by Roopali Sharma | AUG  11,  2025

अब से गोवा में वेलकम करेंगे, काजोल और अजय देवगन!

अजय देवगन और काजोल का गोवा विला “एटेर्ना” एक फेमस होलिडे डेस्टिनेशन बन गया है. विला को पुर्तगाली स्टाइल में डिजाइन किया गया है.

Image Credit: google

आप विला में रुककर एक सेलिब्रिटी की तरह लाइफस्टाइल का एक्सपीरियंस ले सकते हैं और गोवा की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.

Image Credit: google

विला एटरना एक 5 बेडरूम का विला है, जो उत्तरी गोवा के मोइरा गांव के पास है.

Image Credit: google

इसमें एक निजी स्विमिंग पूल, हरा-भरा घास का मैदान और 12 लोगों तक के ठहरने की अरेंजमेंट है.

Image Credit: istock

विला का मैनेजमेंट ताज ग्रुप द्वारा किया जाता है.

Image Credit: google

विला में पांच बेडरूम हैं, जिनमें से हर एक से पूल या घास का मैदान का सीन दिखाई देता है.

Image Credit: istock

विला में एक बड़ा डाइनिंग एरिया है, एक प्राइवेट बार और एक इन-हाउस शेफ की सुविधा भी है.

Image Credit: istock

विला में अजय और काजोल की फिल्मों की फोटो भी लगी हुई हैं.

Image Credit: google

विला को लगभग 75,000 रुपये प्रति रात की शुरुआती कीमत पर किराए पर लिया जा सकता है.

Image Credit: google

अजय देवगन और काजोल के इस विला को किराए पर लेने के लिए आप ओनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

Image Credit: google

छुट्टियों के ट्रैवल में न करें, हाई बीपी वाले ये 8 गलतियां!
Find out More