सिर्फ 50 हज़ार में पूरा करें विदेश घूमने का सपना !

by Roopali Sharma | jun 02,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

आप भी जून की छुट्टियों में विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं IRCTC सिर्फ 47800 रुपये में थाईलैंड घूमा रहा है।

Image Credit: Canva

 थाईलैंड के टूर पैकेज 5 दिनों का है। टूर पैकेज में आने-जाने की फ्लाइट टिकट, फूड, होटल और लोकल ट्रैवल शामिल है। 

Image Credit: Canva

 यह टूर कोलकाता से शुरू होकर बैंकॉक और पटाया की खूबसूरत जगहों तक आपको ले जाएगा ये 5 दिन और 4 रातों का शानदार टूर पैकेज है

Specialty

Image Credit: Canva

सुबह 8:30 बजे कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर flight FD 121 बैंकॉक के लिए उड़ान और फिर return flight FD 120 होगी

Flight details

Image Credit: Canva

कोलकाता से बैंकॉक उड़ान- कोलकाता एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए रवाना होगी।

Day 1

Image Credit: Canva

बैंकॉक से पटाया और अल्काजार शो बैंकॉक पहुंचकर वीजा ऑन अराइवल प्रोसेस पूरा किया जाएगा

Day 2

Image Credit: Canva

कोरल आइलैंड टूर- ब्रेकफास्ट के बाद स्पीड बोट से कोरल आइलैंड टूर। समुद्र तट पर एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं।

Day 3

Image Credit: Canva

सफारी वर्ल्ड टूर और बैंकॉक ट्रांसफर- होटल में नाश्ते के बाद चेकआउट और सफारी वर्ल्ड टूर, जिसमें मरीन पार्क भी शामिल है

Day 4

Image Credit: Canva

 बैंकॉक सिटी टूर और वापसी- नाश्ते के बाद गोल्डन बुद्धा और मार्बल बुद्धा के दर्शन। फिर शॉपिंग का समय मिलेगा।

Day 5

Image Credit: Canva

कोलकाता-बैंकॉक-कोलकाता का रिटर्न एयर टिकट, 3-स्टार होटल में ठहना, प्रतिदिन ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर कोरल आइलैंड टूर, अल्काजार शो और सफारी वर्ल्ड

Services included

Goa की ये 8 जगह देती हैं जन्नत जैसा सुकून
Find out More