फ्लाइट की सबसे सुरक्षित सीटें कौन सी? हवाई यात्रा से पहले जरूर पढ़ें ये..

by Roopali Sharma | jun 13,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

फ्लाइट क्रैश हादसों के बाद लोगों के मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि आखिर विमान में कौन-सी सीट सबसे सुरक्षित होती है

Image Credit: Canva

हालांकि, फ्लाइट क्रैश बेहद दुर्लभ घटना है फिर भी सुरक्षा को लेकर जागरूकता जरूरी है।

Image Credit: Canva

FAA डाटा के अनुसार प्लेन की पिछली सीटें यानि विमान के पीछे के हिस्से में बैठे यात्रियों की मौत की दर सबसे कम होती है।

Image Credit: Canva

विंग के पीछे की सीटें सबसे स्टेबल होने के साथ ही एक्जिट के भी नजदीक होती हैं जिससे जल्दी बाहर निकलने में मदद मिलती है।

Rear seats

Image Credit: Canva

क्रैश के वक्त मिडिल सीट भी थोड़ा ज्यादा सुरक्षित होती है क्योंकि क्रैश के दौरान बगल के यात्री शॉक को कम कर सकते हैं।

Middle Seat

Image Credit: Canva

क्रैश के वक्त मिडिल सीट भी थोड़ा ज्यादा सुरक्षित होती है क्योंकि क्रैश के दौरान बगल के यात्री शॉक को कम कर सकते हैं।

Window seat

Image Credit: Canva

पिछले 35 सालों में हुए विमान हादसों की तुलना में पीछे की सीटों पर मौत का जोखिम लगभग 28% होता है

Figures

Image Credit: Canva

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की रिपोर्ट के अनुसार विमान के पीछे के हिस्से में बैठने वाले यात्रियों की सर्वाइवल रेट लगभग 69% पाई गई।

Survival rate

Image Credit: Canva

यदि आप विमान में यात्रा कर रहे हों, तो सुरक्षा ब्रीफिंग सुनें, सीट बेल्ट को बांधे रखें, और धैर्य व समझदारी से काम लें

कैसे करें IPL 2025 के लिए टिकट Booking?
Find out More